आर्मी चीफ बोले- पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम लगाए तो भारतीय सेना बनेगी 'नीरज चोपड़ा'
आर्मी चीफ बिपिन रावत (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद रोकता है तो भारतीय सेना भी 'नीरज चोपड़ा' बन जाएगी. दरअसल एशियाई खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतनेवाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी नदीम के साथ हाथ मिलाकर बड़े दिल का परिचय दिया था. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आज खूब वायरल हो रही है.

पत्रकारों ने जब भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से यह पूछा कि क्या भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा जैसा ही दृश्य भारत-पाकिस्तान की सीमा पर नहीं हो सकता तो उन्होंने यह जवाब दिया. जनरल बिपिन रावत ने कहा “पहल उनकी (पाकिस्‍तान) तरफ से होनी चाहिए. उनको आतंकवाद रोकना है, अगर वो आतंकवाद रोकेंगे तो हम (भारतीय सेना) भी नीरज चोपड़ा बनेंगी.”

जकार्ता में हुए 18वें एशियाई गोल्ड में मेडल जितने के बाद पदक वितरण कार्यक्रम में खड़े नीरज के एक सइड में पाकिस्तानी एथलीट थे और दूसरी साइड में चाइनीज. इसदौरान चोपड़ा ने अपने प्रतिद्वंदी नदीम के साथ हाथ मिलाया. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इंटरनेट पर धूम मचाने वाले इस तस्वीर पर नीरज का कहना था कि वह राष्ट्रगान की धुन में इतना खो गए थे कि इस ओर उनका ध्यान ही नहीं गया.

नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘ मुझे पता नहीं चला कि मैं उनके साथ खड़ा हूं. राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को ऊपर जाता देख मैं काफी भावुक हो गया था और इस स्तर पर पहुंचने के लिए की गई अपनी मेहनत और संघर्ष को याद कर रहा था.’

वहीं इसपर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा था कि यह दिखाता है कि ‘खेल के जरिये आप अपने बच्चे को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा दे सकते हैं.