मंत्रालय विधिमंडल के वरिष्ठ पत्रकार अनिल महाजन के लेखन का मुरीद हुआ अमेरिका; Orlando Marathi Mandal के लिए लिखने का दिया ऑफर!
Credit -Latestly.Com

मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार अनिल महाजन के पत्रकारिता की लेखन शैली के मुरीद अमेरिका के मराठी मंडल के लोग भी हुए है. दरअसल अमेरिका के मराठी मंडल के उपक्रम कार्यक्रम के आर्टिकल लिखने का मौका सीधे अनिल के पास चलकर आया है. अनिल महाजन ग्रामीण भाग से आएं है और वह खानदेश के जलगांव के रहनेवाले है. अनिल महाजन ने अपने जीवन में कई मान और अपमान सहन किए है और अनेकों तकलीफों से वे यहां तक पहुंचे है.

एक छोटे से गांव से पत्रकारिता करनेवाले अनिल आज मुंबई जैसे महानगर ,मेट्रो सीटी में राज्य के मंत्रालय में बैठकर वे आज वरिष्ठ पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हैं.मंत्रालय के विधिमंडल में वे एक वरिष्ठ पत्रकार है. इसके साथ अनिल का गर्जा महाराष्ट्र न्यूज़ के नाम से एक मराठी चैनल भी है. यह ऑनलाइन चैनल होने के बाद भी अनिल के लेखन की तारीफ देशभर में होती है.

इनके कई वैचारिक और राजनीति से जुड़े सामाजिक अधिकारी वर्गो में इनके आर्टिकल और लेख पढ़े जाते है. अनिल महाजन काफी ध्यान देने योग्य होते है. अनिल महाजन का किसी एक विषय पर आर्टिकल लिखना यानी उसको सभी स्तरों पर ध्यान से पढ़ा जाना, यही उनके काम की रसीद है. अनिल बहुत ही सरल और मित्रता वाले स्वभाव के व्यक्ति है. यह भी पढ़े :Hotel Discounts for Mumbai Voters: मुंबई के वोटर्स के लिए अच्छी खबर, मतदान करने पर 100 से अधिक होटलों में मिलेगी छूट

अमेरिका एक बड़ा और विकासशील देश है, अमेरिका जैसे देश के लोगों की ओर से अनिल महाजन के कामों पर ध्यान देना और उन्हें एक बड़ा मौका देना , यह महाराष्ट्र के लिए और पत्रकारों के लिए गर्व की बात है. अनिल की लेखन शैली बहुत ही मार्मिक और अध्ययनशील होती है.

पंढरपुर के विठू माऊली और भगवान पांडुरंग पर अमेरिका में रहनेवाले मराठी मंडल ने एक अभंग लिखा है और वो चाहते है की इस अभंग का वर्णन अनिल महाजन करें और इसपर आर्टिकल लिखे. ऐसी मांग Orlando, (Nation Florida, Country United States of America) के मराठी भजन मंडल के सदस्यों ने की है.