सोशल मीडिया पर पोर्नस्टार से तुलना पर नाराज लोकगायिका नेहा राठौर ने पीएम से सवाल पूछा, कहा -मोदीजी क्या वो इस देश की बेटी नहीं है, या केवल कंगना ही सम्मानित है

कल से सोशल मीडिया पर सुप्रिया श्रीनेत, कंगना रनौत , उर्मिला मातोंडकर और नेहा सिंह राठोर ट्रेंडिंग कराया जा रहा है. लेकिन नेहा सिंह राठौर को एक पोर्न एक्ट्रेस मिया खलीफा के नाम से बदनाम किया जा रहा है. नेहा का कहना है कि बीजेपी की ओर से कंगना का मुद्दा उठाया जा रहा है, लेकिन ट्विटर ' एक्स ' पर उनकी बदनामी को लेकर बीजेपी कुछ भी नहीं बोल रही है. जबकि बदनामी करनेवाले ज्यादातर यूजर्स के नाम के आगे ' मोदी का परिवार ' लिखा हुआ है. इस बात से नाराज नेहा ने पीएम से सवाल पूछा है.

Credit-Instagram

कल से सोशल मीडिया पर सुप्रिया श्रीनेत, कंगना रनौत , उर्मिला मातोंडकर और नेहा सिंह राठौर ट्रेंडिंग कराया जा रहा है. लेकिन नेहा सिंह राठौर को एक पोर्न एक्ट्रेस मिया खलीफा के नाम से बदनाम किया जा रहा है. नेहा का कहना है कि बीजेपी की ओर से कंगना का मुद्दा उठाया जा रहा है, लेकिन ट्विटर ' एक्स ' पर उनकी बदनामी को लेकर बीजेपी कुछ भी नहीं बोल रही है. जबकि बदनामी करनेवाले ज्यादातर यूजर्स के नाम के आगे ' मोदी का परिवार ' लिखा हुआ है. इस बात से नाराज नेहा ने पीएम से सवाल पूछा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल' एक्स ' पर लिखा है कि, 'देशभर का मीडिया कंगना रनौत के सम्मान की लड़ाई इसलिए लड़ रहा है क्योंकि वो भाजपा की प्रत्याशी हैं. बाक़ी देश की बेटी तो वो हैं ही.

लेकिन यही मीडिया और पत्रकार तब मुँह में दही जमा लेते हैं जब भाजपा के लोग मुझे लगातार अपमानित करते हैं और मेरे ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर फूहड़ ट्रेंड चलाते हैं. यह भी पढ़े :Lok Sabha Election 2024: ‘मैंने सुप्रिया श्रीनेत को जवाब दे दिया है’ अपमानजनक टिप्पणी मामले पर बोलीं कंगना रनौत- VIDEO

देखें  ट्वीट :

आगे नेहा लिखती है कि,' मोदीजी के साथ सेल्फ़ी लेने और मधुर संबंध बनाए रखने की ये क़ीमत तो उन्हें चुकानी ही पड़ेगी, मेरी गलती सिर्फ़ इतनी है कि मैं सरकार से बिना डरे सवाल पूछती हूँ,और सरकार को न डरने वाले लोग पसंद नहीं हैं. मैं अपने निडर होने की क़ीमत चुका रही हूं.

इसके साथ ही नेहा ने बेटी के अपमान और सम्मान की बात करते हुए पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नड्डा और स्मृति ईरानी से भी सवाल पूछा है.

नेहा हमेशा अपने लोकगायन से देश की और राज्य की असलियत सबके सामने लाती है, जिसके कारण वो हमेशा ही सत्तापक्ष के निशाने पर होती है. ट्विटर 'एक्स ' पर उन्हें मिया खलीफा के फोटो के साथ ट्रेंड कराया जा रहा है और गंदे -गंदे कमेंट भी किये जा रहें है. जिसके कारण ही उन्होंने अपने आपको लेकर और अपने सम्मान को लेकर सरकार से सवाल पूछे है.

Share Now

\