Anganwadi Female Employee Died: लाडली बहन योजना का फॉर्म भरते समय आया आंगनवाड़ी सेविका को हार्टअटैक, मौके पर हुई मौत, सोलापुर के देगांव की घटना
Representational Image

Anganwadi Female Employee Died: राज्य की महायुती सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना शुरू की है. इसके अंतर्गत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जानेवाले है. इस योजना में फॉर्म भरने के लिए जगह-जगह महिलाओं की भीड़ है. इसी दौरान सोलापुर जिले के देगांव से एक दुखद घटना सामने आई है. दरअसल इस योजना का फॉर्म भरते समय एक आंगनवाडी सेविका की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.

मृत महिला का नाम सुरेखा आतकरे था. जानकारी के मुताबिक़ सोलापुर के मोहोळ तहसील के देगांव में आंगनवाडी में आवेदन भरने का काम शुरू था. इसी दौरान आंगनवाड़ी महिला कर्मी को हार्ट अटैक आया. कुछ ही देर में वो कुर्सी से नीचे गिर गई. ये भी पढ़े :Nagpur Hit And Run: नागपुर में एक बार हुआ एक्सीडेंट, 6 साल की बच्ची को स्टार बस ने कुचला, मासूम की हुई मौत

दूसरी महिला कर्मी ने जब देखा तो चीख पुकार मच गई. इस दौरान लोग भी आंगनवाड़ी पहुंचे. उन्हें मोहोळ के सरकारी दवाखाने में ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला कर्मचारी की मौत होने से पूरे गांव में शोक पसर गया है.