अनाज मंडी अग्निकांड: बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने AAP पर लगाया ये सनसनीखेज आरोप

बीजेपी (BJP) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने सोमवार को कहा कि जिस बिल्डिंग में आग लगी थी उसके मालिक रेहान का आम आदमी पार्टी (आप) से नाता है.

मनोज तिवारी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली के अनाज मंडी (Anaj Mandi) में रविवार को हुए भयानक अग्निकांड पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने सोमवार को कहा कि जिस बिल्डिंग में आग लगी थी उसके मालिक रेहान (Rehan) का आम आदमी पार्टी (आप) से नाता है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि रेहान आप का कार्यकर्ता था.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय से प्रेस कांफ्रेंस कर मनोज तिवारी ने कहा ‘कल के हादसे के बाद जब दिल्ली सरकार के लोग घटनास्थल पर पहुँचे उन्होंने वहाँ पर दोषारोपण और राजनीति शुरू कर दी. हर अग्निकांड के बाद एक जाँच बिठाई जाती है जिसकी रिपोर्ट नहीं आती है.’ दिल्ली ने रुलाया, लेकिन देश की इन 9 बड़ी आगजनी की घटनाओं से भी दहल उठे थे लोग

उन्होंने आगे कहा ‘वहाँ के विधायक और पार्षद दोनो आप के हैं. वहाँ बिजली का कनेक्शन घरेलू था जबकि वहाँ लाखों का बिल आता था और कमर्शियल काम होता था. लेबर विभाग सो रहा था. ये सब आप नेताओं के संरक्षण में हो रहा था क्यूँकि वहाँ का मालिक आप कार्यकर्ता है.’

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी की एक तथ्यान्वेषण समिति अनाज मंडी क्षेत्र में भयंकर आग लगने की दुखद घटना की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज मूलचंद गर्ग की अगुवाई में चार सदस्यीय समिति इस त्रासदी के पीछे के कारणों का पता लगाएगी.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिला बिल्डिंग में रविवार तड़के लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस दर्दनाक हादसे के बाद बिल्डिंग में फंसे 60 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई. बाते जा रहा है कि इस बिल्डिंग में कई अवैध फैक्टरियां चल रही थी. सभी पीड़ित वहां काम करने वाले मजदूर थे.

Share Now

\