मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: रोड शो के दौरान बाल-बाल बचे राहुल गांधी, टला बड़ा हादसा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जबलपुर में रोड शो के दौरान हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचे. दरअसल राहुल गांधी जब शनिवार को जबलपुर में रोड शो कर रहे थे तो उनके कार्यकर्ता उनकी आरती के लिए गाड़ी के पास पहुंचे, लेकिन इन बीच आरती के दिये की आग राहुल के गाड़ी में लगे गुब्बारों के संपर्क में आ गई.

रोड शो के दौरान बाल-बाल बचे राहुल गांधी (Photo Credit-Twitter)

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जबलपुर में रोड शो के दौरान हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचे. दरअसल राहुल गांधी जब शनिवार को जबलपुर में रोड शो कर रहे थे इस रोड शो के दौरान जब उनका काफिला शास्त्री ब्रिज के पास पहुंचा तो उनके उत्साही कार्यकर्ता उनकी आरती के लिए थाल में दिया लेकर उनकी तरफ बढ़े. लेकिन इसी दौरान दिये की आग राहुल के गाड़ी में लगे गुब्बारों के संपर्क में आ गई जिससे गुब्बारे धमाके के साथ फट गए. धमाके की आवाज से राहुल गांधी भी चौंक गए. ये धमाका राहुल गांधी से महज कुछ दूरी पर हुआ.

गुब्बारों में आग लगी और आग की लपटें राहुल गांधी तक जा पहुंची. उस समय राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद थे. ये दोनों ही नेता खुद को आग की लपटों से बचाते हुए नजर आए.

राहुल गांधी और कमलनाथ दोनों ही नेता आग की लपटों से बाल-बाल बच गए. हालांकि इस घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के चलते वहां राहुल के स्वागत के लिए बनाया गया मंच भी टूट गया. हालांकि इस से कोई हताहत नहीं हुआ. धमाके और भगदड़ के बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने भीड़ को आगे बढ़ाया. इसके चलते भी रोड शो में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. यह भी पढ़ें- जानें क्या है आदर्श आचार संहिता, विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद 5 राज्यों में लागू

बता दें कि रोड शो से पहले राहुल गांधी ने जबलपुर के गौरी घाट पर नर्मदा पूजा भी की. इस पूजन में राहुल गांधी के साथ एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें- भारतीय नजरिए से पाकिस्तान को न देखे अमेरिका: कुरैशी

Share Now

\