Ghaziabad: गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी ने पेश की मानवती की मिसाल, झाड़ियों में मिली लावारिस बच्ची को लिया गोद

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई. यहां शनिवार को झाड़ियों में छोड़ी गई एक नवजात बच्ची को एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने गोद ले लिया है.

Photo- X/@copajitsingh

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई. यहां शनिवार को झाड़ियों में छोड़ी गई एक नवजात बच्ची को एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने गोद ले लिया है. जानकारी के अनुसार, लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दुधिया पीपल पुलिस चौकी से सब-इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को झाड़ियों में से सुरक्षित बाहर निकाला. फिर बच्ची को तुरंत मेडिकल जांच के लिए डासना सीएससी ले जाया गया.

जांच के दौरान बच्ची के परिवार का कोई पता नहीं चल सका और कोई उसे लेने नहीं आया. इस स्थिति को देखते हुए सब-इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और उनकी पत्नी राशि ने नवजात बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया.

ये भी पढें: UP: गाजियाबाद में धार्मिक विवाद को लेकर सड़क पर भाई-बहनों को एक ग्रुप ने बेरहमी से पीटा, शॉकिंग वीडियो वायरल

गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी ने लिया लावारिस बच्ची को गोद

2018 से शादीशुदा और बिना किसी बच्चे के दंपति ने झाड़ियों में मिली बच्ची को अपने परिवार में शामिल करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. सब-इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने नवरात्रि उत्सव के दौरान बच्चे के आगमन को अपने जीवन में ईश्वर का आशीर्वाद माना है. उन्होंने बच्ची के भविष्य को लेकर अपनी खुशी और समर्पण व्यक्त किया है. इंस्पेक्टर अंकित चौहान ने भी पुष्टि की है कि गोद लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Share Now

\