Amul Milk Price Hike: अमूल दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम, 1 मई से लागू होगी नई कीमतें
Amul Milk Price Hike

नई दिल्ली: 1 मई 2025 से देश के आम आदमी की जेब पर एक और बोझ बढ़ गया है. मदर डेयरी के बाद अब अमूल (Amul Milk Price Hike) ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. अमूल द्वारा दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए गए हैं, जो आज से प्रभावी हो गए हैं. इस बढ़ोतरी का असर सीधे-सीधे हर घर की रसोई पर पड़ने वाला है, खासकर उन परिवारों पर जिनकी दिनचर्या दूध से शुरू होती है.

Mother Dairy Hikes Milk Prices: मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, 30 अप्रैल से हर लीटर पर 2 रुपये की बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें.

किन-किन दूधों पर बढ़े दाम?

अमूल ने लगभग सभी प्रमुख वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. इसमें शामिल हैं: Amul Standard, Amul Gold (फुल क्रीम दूध), Amul Buffalo Milk, Amul Taaza (टोंड दूध), Amul Cow Milk (गाय का दूध), Amul Slim 'n' Trim (लो फैट दूध), Amul Chai Mazza (चाय के लिए दूध). 500 मिली के छोटे पैक पर भी कीमतों में 1 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. यानी अब आधा लीटर दूध लेना भी पहले से महंगा हो गया है.

अमूल दूध के दाम बढ़े

मदर डेयरी ने पहले ही कर दी थी बढ़ोतरी

अमूल से पहले मदर डेयरी ने 30 अप्रैल को ही दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी थी. टोंड दूध की नई कीमत अब 56 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये प्रति लीटर, और फुल क्रीम दूध की कीमत 68 से 69 रुपये कर दी गई है. वहीं डबल टोंड दूध अब 51 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

कीमत क्यों बढ़ाई गई?

कंपनियों का कहना है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी खरीद लागत में बढ़ोतरी के कारण की गई है. गर्मियों की शुरुआत और लू की स्थिति के कारण दूध उत्पादन में गिरावट आई है, जिससे किसानों से दूध खरीदना महंगा पड़ रहा है.

मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा, "बीते कुछ महीनों में खरीद लागत 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है. यह मूल्य संशोधन किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है."

दिल्ली-NCR में रोजाना 35 लाख लीटर दूध की खपत

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी रोजाना करीब 35 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है. ऐसे में कीमत में थोड़ी सी भी बढ़ोतरी का असर लाखों परिवारों पर पड़ता है. अब अमूल की बढ़ोतरी के बाद पूरे क्षेत्र में दूध की कीमतें लगभग एक जैसी हो गई हैं.

गर्मी का मौसम और लू की मार ने दूध उत्पादन को प्रभावित किया है, जिसका सीधा असर कीमतों पर दिख रहा है. अमूल और मदर डेयरी दोनों ने कीमतें बढ़ाकर यह संकेत दिया है कि अन्य कंपनियां भी दूध की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं.