अमृतसर हादसा: सिर कटी हुई लाश का हुआ DNA टेस्ट, नहीं आया अब तक कोई दावेदार
पुलिस ने डीएनए टेस्ट के बाद परिवार को सौंपने की बात कही उसके बाद से कोई लेने नहीं आया. 32 साल के इस युवक के शव के लिए दो परिवारों ने भी दावा किया है और वे टेस्ट के तैयार भी हैं
अमृतसर ट्रेन ने कई लोगों की जिंदगियां देखते ही देखते रौंद डाली. एक पल में खुशियां मातम में बदल गई और चारो तरफ चीख पुकार मच गया. इस हादसे ने 61 लोग मौत की आगोश में समा गए. इस हादसे के बाद कई लाशों की शिनाख्त तो गई लेकिन कुछ ऐसी भी लाशें हैं जिनका अब तक कोई लेने नहीं आया है. इस हादसे में एक सिर कटी लाश भी मिली थी. जिसे लेने के पहले तो कई लोग आए.
लेकिन जब पुलिस ने डीएनए टेस्ट के बाद परिवार को सौंपने की बात कही उसके बाद से कोई लेने नहीं आया. 32 साल के इस युवक के शव के लिए दो परिवारों ने भी दावा किया है और वे टेस्ट के तैयार भी हैं. बता दें कि इस हादसे में मरने वाले के परिजनों को पंजाब सरकार ने पांच लाख का मुवाजा देने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें:- अमृतसर रेल हादसा: व्हाट्स ऐप पर बेटे के कटे सिर की तस्वीर देख पटरी पर पहुंचा पिता, लेकिन नहीं मिली बेटे की लाश
ऐसे हुआ था ये दर्दनाक हादसा
19 अक्टूबर शुक्रवार की शाम जब पूरा देश विजयादशमी के जश्न में डूबा हुआ था, तभी अमृतसर के चौड़ा बाजार स्थित जोड़ा फाटक रेल्वे ट्रैक के पास भी लोग दशहरा पर रावण दहन का नजारा देखने में व्यस्त थे. बताया जाता है कि पटरियों से महज 200 फुट की दूरी पर ही रावण का पुतला जलाया जा रहा था. इसी दौरान जालंधर से अमृतसर जा रही तेज रफ्तार डीएमयू ट्रेन वहां से गुजरी और ट्रैक पर मौजूद लोगों को रौंद दिया. इसके घटना के चंद मिनटों में ही वहां लाशों का ढेर लग गया. इस हादसे में 61 लोगों की मौत हुई है, जबकि 56 लोग घायल हुए हैं.