अमृतसर रेल हादसा: घटना में रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार की भी मौत

इस हादसे में उस शख्स की भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जो वहां की रामलीला में रावण का किरदार निभा रहा था. रावण दहन के दौरान रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह भी पटरी पर ही मौजूद थे.

रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार की मौत (Photo Credit- ANI)

अमृतसर: दशहरे के मौके पर पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे से पूरा देश दुःख में डूबा हुआ है. हादसे में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे में उस शख्स की भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जो वहां की रामलीला में रावण का किरदार निभा रहा था. रावण दहन के दौरान रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह भी पटरी पर ही मौजूद थे, मौत बनकर आई ट्रेन ने दलबीर सिंह को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसमें उनकी जान चली गई. दलबीर सिंह की मौत से उनके परिवार में मातम छाया हुआ है.

दलबीर सिंह की पत्नी ने बताया कि सबसे पहले मुझे अपने पति की मौत की खबर मेरे देवर से मिली लेकिन मुझे विश्‍वास नहीं हुआ. मैंने इस खबर की पुष्‍टि करने के लिए अपने अन्य रिश्‍तेदार को फोन लगाया जिसके बाद मैं रेलवे फाटक की ओर दौड़ी...लेकिन मुझे वहां जाने नहीं दिया गया. दलबीर की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. दलबीर की आठ महीने की बेटी भी है जिससे लिपटकर उसकी पत्नी बार-बार रो रही है. अमृतसर रेल हादसा: घटना स्थल पर रावण दहन कार्यक्रम का पोस्टर बना चर्चा का विषय

दलबीर के परिवार के ने हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठराया है, परिवार ने कहा कि प्रशासन लोगों को अलर्ट करने में नाकाम रहा, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है.

Share Now

\