Amethi: लंबे समय से बीमार युवक ने आत्महत्या की

जिले के अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सराय राज शाह खेरौना गांव में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीपक वर्मा (25) का शव रविवार सुबह उसके कमरे में पंखे से फांसी के फंदे से लटका मिला.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 13 जून : जिले के अमेठी (Amethi) कोतवाली क्षेत्र के सराय राज शाह खेरौना गांव में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीपक वर्मा (25) का शव रविवार सुबह उसके कमरे में पंखे से फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक के पिता पन्नालाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है, ''उनका पुत्र दीपक वर्मा काफी दिनों से बीमार चल रहा था और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.

उसने बीती रात कमरे में पंखे से फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मैं शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहता, मुझे अंतिम संस्कार करने के लिए शव उपलब्ध कराया जाए.'' यह भी पढ़ें : राजनाथ ने रक्षा क्षेत्र में नवोन्मेष के लिए 499 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमेठी श्याम सुंदर ने बताया कि यदि परिवार की सहमति नहीं होगी तो बिना पोस्टमार्टम के ही विधिक कार्यवाही के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.

Share Now

\