Amazon Wow Salary Days Sale: लैपटॉप, TV, फ्रिज, AC और वायरलेस हेडफोन पर मिल रही बंपर छूट- इन चीजों पर भी मिल रहा ऑफर
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार सेल की घोषणा की है. Wow सैलरी डेज़ सेल 5 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इसके तहत एलजी (LG), बॉश (Bosch), बजाज (Bajaj), बोस (Bose), सोनी (Sony), डेल (Dell), श्याओमी (Xiaomi) समेत कई ब्रांडों के कई उत्पादों पर भारी छूट दी जाएगी.
Amazon Wow Salary Days Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार सेल की घोषणा की है. Wow सैलरी डेज़ सेल 5 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इसके तहत एलजी (LG), बॉश (Bosch), बजाज (Bajaj), बोस (Bose), सोनी (Sony), डेल (Dell), श्याओमी (Xiaomi) समेत कई ब्रांडों के कई उत्पादों पर भारी छूट दी जाएगी. ग्राहकों की सहूलियत और पैसे की बचत के लिए ई-कॉमर्स कंपनी नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा दे रही है. अमेजन ने त्योहारों से पहले अपनी भारतीय इकाई में 1,125 करोड़ रुपये की पूंजी डाली
अमेजन एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड (HSBC Credit Card) से न्यूनतम दस हजार रुपये की खरीददारी करने पर 10 फीसदी की छूट दे रही है. हालांकि अधिकतम 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जायेगा. इस सेल में खरीदारों को कई बड़े उपकरणों पर 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी. व्हाइट-वेस्टिंगहाउस (White-Westinghouse), तोशिबा (Toshiba) और फॉक्सस्की (Foxsky) जैसे ब्रांडों के वाशिंग मशीन (Washing Machine) 7,499 रुपये में उपलब्ध है.
वहीं, एलजी (LG), सैमसंग (Samsung), व्हर्लपूल (Whirlpool), हायर (Haier), गोदरेज (Godrej) जैसे ब्रांडों के रेफ्रिजरेटर पर 35% तक की छूट मिल रही है. जबकि वोल्टास (Voltas), डिकिन (Daikin), एलजी (LG), गोदरेज (Godrej), Sanyo जैसे ब्रांडों के एयर कंडीशनर (AC) को 40 फीसदी छुट के साथ खरीदा जा सकता है.
टेलीविज़न पर खरीदार 30 फीसदी तक का लाभ उठा सकते हैं. वहीं 4K टीवी में भी 30% तक की छूट दी जा रही है. सेल में बोट (Boat), जेबीएल (JBL), एमआई (Mi) और अन्य के साउंडबार (Soundbars) पर 30 फीसदी तक की छूट मिलेगी. हेडफोन पर 50% और स्पीकर पर 50% तक छूट दिग्गज कंपनी दे रही है. जबकि प्रीमियम हेडफोन में बोस (Bose), सोनी (Sony), हरमन कार्दोन (Harman Kardon) को 9 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ बेचा जा रहा है.
इसके अतिरिक्त, बोट, सोनी, जेबीएल जैसे ब्रांडों के ट्रूली वायरलेस हेडफ़ोन पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी. कंप्यूटर श्रेणी में कंप्यूटिंग डिवाइस और एक्सेसरीज़ पर खरीदारों को 50% तक की छूट मिलेगी, लैपटॉप पर 35% तक की छूट, गेमिंग एसेंशियल पर 40% तक और हार्ड ड्राइव और एसएसडी पर 40% तक की छूट ई-टेलर द्वारा दी जा रही है.