SP-BSP गठबंधन पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने ली चुटकी, बताया बुआ-बबुआ का मेल
दोनों पार्टियां के इस ऐलान के बाद राज्यसभा सांसद अमर सिंह (Amar Singh) ने चुटकी लेते हुए कहा है कि यह सपा-बसपा का नहीं, बुआ(मायावती) व बबुआ(अखिलेश यादव) का गठबंधन है.
लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती-अखिलेश सिंह (Mayawati- Akhilesh Yadav) ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस करके ऐलान किया कि दोनों पार्टी लोकसभा का चुनाव उत्तर प्रदेश में मिलकर लड़ेगी. दोनों पार्टियां के इस ऐलान के बाद राज्यसभा सांसद अमर सिंह (Amar Singh) ने चुटकी लेते हुए कहा है कि यह सपा-बसपा का नहीं, बुआ(मायावती) व बबुआ (अखिलेश यादव) का गठबंधन है.
वहीं आगे अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक हमेशा से मुलायम सिंह रहे हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह इस गठबंधन से बिल्कुल कटे हुए हैं. किसी भी बैनर व पोस्टर में मायवती व अखिलेश के साथ मुलायम सिंह नहीं होंगे. वहां केवल बुआ (मायावती) व बबुआ (अखिलेश) होंगे. यह भी पढ़े: BJP को हराने के लिए साथ आए SP-BSP, जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव पर मायावती ने ऐसा क्या कहा कि अखिलेश नहीं रोक पाए अपनी हंसी?
बता दें कि अमर सिंह काफी साल तक समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे लेकिन पार्टी में बेटा और पिता की लड़ाई शुरू होने पर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल वे इस समय किसी भी पार्टी में नहीं है. लेकिन बीजेपी के कार्यक्रम में कभी- कभी दिख जाते है. ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में वे बीजेपी में शामिल हो सकते है.