नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ट्विटर (Twitter) पर नाम के साथ चौकीदार (Chowkidar) जोड़ने के बाद ज्यादातर बीजेपी के नेताओं ने नाम के साथ चौकीदार जोड़ा है. इन नेताओं के साथ- साथ अब राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भी ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है. उन्होंने नाम के साथ चौकीदार जोड़ दिया है. अब लोग उन्हें ट्विटर पर चौकीदार अमर सिंह के नाम से जानेंगे. अमर सिंह (Amar Singh) द्वारा खुद के नाम के आगे चौकीदार जोड़ना यह बताता है कि चुनाव में वह पूरी तरफ से बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं.
अमर सिंह ने ट्विटर पर अपने नाम के साथ चौकीदार जोड़ने के बाद विरोधी पार्टियों पर ट्विट के जरिये हमला भी किया है. उन्होंने सपा नेता राम गोपाल यादव द्वारा पुलवामा हमले पर दिए गए बयान की भी निंदा की. उन्होंने राम गोपाल पर वार करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'विपक्ष और रामगोपाल जैसे नेता ने शिष्टता की सभी सीमा लांघ दी है. वे अपने चुनावी लाभ के लिए पुलवामा में शहीद जवानों की शहादत को साज़िश बता रहे हैं. अमर सिंह आगे लिखते हैं कि रामगोपाल जी क्या यह महज संयोग ही है कि आपके कार्यकाल के सभी मुख्य सचिव जेल में सुस्ता रहे हैं?’ यह भी पढ़े: पीएम मोदी का राहुल गांधी को करारा जवाब, ‘चौकीदार’ हमेशा चौकन्ना रहेगा, चोरों को पकड़ता रहेगा
Opposition & people like #RamgopalYadav have crossed all limits & decency when they alleged #PulwamaAttack & death of brave soldiers is a pre planned theatrical to win votes. Ramgopal ji is it a Co incidence that all the chief secretaries of ur regime are languishing in jail ?
— Chowkidar Amar Singh (@AmarSinghTweets) March 22, 2019
बता दें कि एक समय था अमर सिंह समाजवादी पार्टी में सबसे करीबी नेताओं में से माने जाने थे. लेकिन पार्टी से दूर होने के बाद से वे लगातार अखिलेश यादव और आजम खान राम गोपाल यादव को निशाना बनाने से नहीं चुकतें है. एक तरफ से जहां इस नेताओं की वे निंदा करते है वहीं, वे पीएम मोदी के कामों को लेकर तारीफ भी करते थे. कुछ एक ऐसा मौका भी देखने को मिला कि खुद पीएम मोदी अमर सिंह की तारीख किया.