15 मई से सभी 32 एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएंगी फ्लाइट? एविएशन मिनिस्टर ने एयरलाइन के अधिकारियों संग की बैठक

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते जिन 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें बंद की गई थीं, वहां 15 मई से सामान्य संचालन की संभावना जताई गई है. इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एयरलाइन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और स्थिति का जायजा लिया.

Representational Image | PTI

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते जिन 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें बंद की गई थीं, वहां 15 मई से सामान्य संचालन की संभावना जताई गई है. इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एयरलाइन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. यह कदम उस सैन्य तनाव के बाद उठाया गया है जो 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक के बाद उत्पन्न हुआ था. इसके तुरंत बाद 9 मई को सुरक्षा के लिहाज से उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन रोक दिया गया था.

Operation Sindoor: पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा, भारत के हमले में मारे गए 11 सैनिक, 78 हुए घायल.

हालांकि, 12 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत जमीनी, हवाई और समुद्री सैन्य कार्रवाई को तत्काल रोके जाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद से उड़ानों को दोबारा बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

मंत्री ने की समीक्षा बैठक

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा, "मैंने DGCA, AAI और सभी प्रमुख एयरलाइनों के साथ समीक्षा बैठक की. PAHALGAM हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जिस कुशलता से देश को सुरक्षित रखा, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं." उन्होंने कहा कि 15 मई को NOTAM समाप्त हो रहा है, इसलिए उसी दिन से सभी 32 एयरपोर्ट्स पर सामान्य शेड्यूल बहाल करने का सुझाव दिया गया है. इस पर सभी एयरलाइनों ने सहमति जताई है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य, लेकिन सतर्कता बरकरार

दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर संचालन सामान्य है. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि एयरस्पेस में बदलाव और सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के कारण कुछ उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है और यात्रियों को सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है.

इंडिगो ने दी यात्रा एडवाइजरी

इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह (Travel Advisory) जारी की है. उन्होंने बताया कि जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में उड़ानें 14 मई से चरणबद्ध ढंग से फिर से शुरू की जाएंगी. "हर उड़ान को सुरक्षित और सुचारु रूप से बहाल करने के लिए गहन समन्वय किया जा रहा है. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले वेबसाइट या ऐप पर अपना फ्लाइट स्टेटस जरूर जांच लें," इंडिगो ने अपने X पोस्ट में लिखा.

क्या रखें ध्यान?

भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव के बाद यह निर्णय यात्रियों और एयरलाइन इंडस्ट्री दोनों के लिए सुकून देने वाली खबर है. 15 मई से उड़ानें शुरू होने के साथ ही सामान्य जनजीवन फिर से अपनी रफ्तार पकड़ने लगेगा, लेकिन सावधानी और सतर्कता बरकरार रखना अभी भी बेहद जरूरी है.

Share Now

\