Akash-Shloka Ambani Become Parents: मुकेश अंबानी बनें दादा, आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी ने बेटे को दिया जन्म

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी एवं उनकी पत्नी नीता अंबानी दादा-दादी बन गए हैं. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म गुरुवार यानि आज सुबह 11 बजे हुआ. आकाश अंबानी और श्लोका का विवाह बीते साल नौ मार्च को हुई थी.

Akash-Shloka Ambani Become Parents: मुकेश अंबानी बनें दादा, आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी ने बेटे को दिया जन्म
श्लोक अंबानी और आकाश अंबानी (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 10 दिसंबर: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एवं उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) दादा-दादी बन गए हैं. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की पत्नी श्लोका अंबानी (Shloka Ambani) ने एक बच्चे को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म गुरुवार यानि आज सुबह 11 बजे हुआ. आकाश अंबानी और श्लोका का विवाह बीते साल नौ मार्च को हुई थी.

आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी के विवाह के पश्चात् मुंबई में आयोजित किए गए समारोह में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारें नजर आए थे. इस समारोह के दौरान भव्य आतिशबाजी की गई और एरियल करतब दिखाए गए. इस दौरान आकाश और श्लोका की जोड़ी काफी जंच रही थी. दोनों ने फूलों की आकर्षक सजावट के आगे तस्वीरें खिंचवाई. आकाश ने एक लंबे जैकेट के साथ काला कुर्ता पहन रखा था, वहीं श्लोका सुनहरे रंग के परिधान में नजर आईं थीं.

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने अगले साल मध्य तक 5जी सेवाएं शुरू करने का विश्वास जताया, नीतिगत सहयोग की अपेक्षा जतायी

समारोह में बड़ी संख्या में बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की. जिनमें आलिया भट्ट, विद्या बालन, रवीना टंडन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, जाह्न्वी कपूर, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, जूही चावला, शिल्पा शेट्ठी कंद्रा, फराह खान, करिश्मा कपूर समेत इत्यादि कलाकार शामिल थे.

समारोह में इसके अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, पी.वी. सिंधू, अनिल कुंबले, हार्दिक पांड्या और राजनेता उद्धव ठाकरे व उनके बेटे आदित्य भी मौजूद थे.


संबंधित खबरें

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज

'अरुणाचल हमेशा हमारा था और रहेगा, नाम बदलने से हकीकत नहीं बदलती', चीन की चाल पर भारत का सख्त जवाब

Hajj 2025: हज यात्रियों का दूसरा जत्था श्रीनगर के हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना, सऊदी अरब के लिए भरेंगे उड़ान (Watch Video)

Cyclone Shakti: चक्रवाती तूफान! बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोन 'शक्ति', कर्नाटक के लिए IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

\