श्रीनगर में सोमवार शाम से एयर टिकट काउंटर फिर खुले
एअरपोर्ट (Photo Credit- Pixel)

श्रीनगर. श्रीनगर से टिकट बुकिंग को सहज बनाने के मकसद से जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने घोषणा की कि एयरलाइन टिकटिंग काउंटर सोमवार को शाम 8 बजे से कार्य करेंगे. टिकट काउंटर की स्थापना टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) में की जा रही है.

जम्मू-कश्मीर के सूचना व जनसंपर्क विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल डीआईपीआर-जे एंड के से ट्वीट किया गया, "श्रीनगर टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) में एयरलाइन टिकट काउंटर स्थापित किया जा रहा है। यह सोमवार शाम 8 बजे से काम करना शुरू कर देगा। इससे श्रीनगर शहर से टिकट बुक करना आसान हो जाएगा." यह भी पढ़े-राहुल गांधी ने शेयर किया श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने का वीडियो, कहा ‘हमें कठोर प्रशासन और क्रूर बल का मिला स्वाद’

केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद क्षेत्र में प्रतिबंधों के कारण शहर से हवाई टिकट की बुकिंग बाधित हुई थी.