ऑस्ट्रेलिया में दुकान से सामान चोरी करने के आरोप में एयर इंडिया ने कैप्टन रोहित भसीन को किया सस्पेंड

एयर इंडिया ने कैप्टन रोहित भसीन को सस्पेंड कर दिया गया है. एयर इंडिया को ऐसी आंतरिक रिपोर्ट मिली थी कि रोहित भसीन ने सिडनी में एक ड्यूटी फ्री शॉप से वैलेट उठा लिया. एयर इंडिया ने इस मामले पर जांच बिठाई, जिसके बाद यह रोहित भसीन को सस्पेंड कर दिया गया.

एयर इंडिया (Photo Credits: PTI)

एयर इंडिया (Air India) के कैप्टन रोहित भसीन (Captain Rohit Bhasin) के खिलाफ आस्ट्रेलियाई क्षेत्रीय मैनेजर ने सिडनी एयरपोर्ट पर दुकान से सामान चोरी करने की शिकायत की है. कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया ने कैप्टन रोहित भसीन को सस्पेंड कर दिया गया है. एयर इंडिया को ऐसी आंतरिक रिपोर्ट मिली थी कि रोहित भसीन ने सिडनी में एक ड्यूटी फ्री शॉप से वैलेट उठा लिया. एयर इंडिया ने इस मामले पर जांच बिठाई, जिसके बाद यह रोहित भसीन को सस्पेंड कर दिया गया.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें एक प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है जिसमें कहा गया है कि कैप्टन रोहित भसीन जो क्षेत्रीय निदेशक के रूप में भी काम कर कर रहे हैं, उन्होंने सिडनी में ड्यूटी फ्री शॉप से एक पर्स उठाया है. प्रारंभिक कार्रवाई में एयर इंडिया ने जांच गठित कर दी है और कैप्टन को बर्खास्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Air India की नई उड़ाने 27 सितंबर से होंगी शुरू, मुंबई-पटना से अमृतसर कर सकेंगे यात्रा

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम करती है. अगर कोई भी कर्मचारी इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है.

Share Now

\