नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) को पाकिस्तान अपने हिरासत में लेने के बाद दो दिन बाद शुक्रवार को उन्हें रिहा किया. जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने उनका दिल्ली आर्मी (Army) के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल (Research And Referral Hospital) में मेडिकल चेकअप करवाया गया. सूत्रों के हवाले से जांच रिपोर्ट में जो बात सामने आई है. उसके अनुसार एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट आई है.
सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन के मेडिकल रिपोर्ट में चोट की जो बात सामने आई है. उसेक अनुसार एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट है. ऐसा माना माना जा रहा है कि यह चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी होगी. हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने यह भी बताया कि पैराशूट से नीचे लैंड करने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था. इस दौरान उनकी पसली में चोट लग गई थी.यह भी पढ़े: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को किया जाएगा सम्मानित, ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ पाने वाले पहले शख्स होंगे
Sources: A rib of Wg Cdr #AbhinandanVarthaman was also injured due to assault by Pakistani locals soon after he landed on ground in PoK after his plane was shot down. He will undergo more check ups&treatment at Research and Referral Hospital in Delhi Cantonment.
— ANI (@ANI) March 3, 2019
बता दें कि 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया था. उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा. वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.