Air India Flight AI171 Crash: एयर इंडिया विमान हादसे के बाद पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद; घटनास्थल का करेंगे दौरा, घायलों से भी मिलेंगे
(Photo Credits ANI)

Air India Flight AI171 Crash:  गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून, 2025) को एक भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 265 लोगों की जान जा चुकी है.

हादसे के दूसरे दिन यानी आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचें हैं और घटनास्थल का दौरा करेंगे. वह सिविल अस्पताल भी जायेंगे. जहां घायलों से मुलाकात करेंगे और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे. यह भी पढ़े: ‘प्लेन में था सवा लाख लीटर ईधन, किसी को भी बचाने का मौका नहीं मिला’, अहमदाबाद प्लेन हादसे पर बोले अमित शाह

अमित शाह अहमदाबाद में हैं मौजूद

इसे पहले गुरूवार  को हादसे की खबर मिलने के तुरंत बाद अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे थे. जहां वे घायलों से मुलाकात किए थे

 

वहीं अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर ब्रिटेन और अमेरिका ने जांच में सहयोग की पेशकश की है. ब्रिटेन की एयर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एएआईबी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो को औपचारिक रूप से सहायता की पेशकश की है और वह इस जांच में विशेषज्ञता के तहत भाग लेगा.