Air India Express Aircraft From Dubai Overshoots Runway at Calicut Airport in Kozhikode, Crashes Into Valley: केरल के कोझिकोड में रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, 170 यात्री थे सवार, पायलट समेत 3 की मौत, रिपोर्ट

दुबई से 190 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया (Air India) का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश होने की खबर है. खबरों के अनुसार यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए वहां पहुंच चुकी हैं. वहीं फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं

एयर इंडिया का विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर फिसला (Photo Credits Twitter)

दुबई से 170 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया (Air India)  का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट के पास क्रैश होने की खबर है. खबरों के अनुसार  यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया.  हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए  वहां पहुंच चुकी हैं.  वहीं  फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है. रिपोर्ट के मुताबिक यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा. वहीं इस हादसे में दो पायलट और एक पैसेंजर की मौत हो गई है.

तस्वीर में जो देखा जा रहा है. उसके अनुसार विमान का आगे का हिस्सा रनवे से फिसलने के बाद आगे का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है. कहा जा रहा है भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है. खबरों के अनुसार वन्देमातरम के तहत सभी यात्रियों को दुबई से विमान भारत लेकर आ रही थी. यह भी पढ़े: पाकिस्तान में भीषण विमान हादसा : कराची के रिहाइशी इलाके में गिरा विमान, 37 की मौत

एनडीआरएफ की टीम कोझिकोड लिए रवाना :

 

ख़बरों के अनुसार यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. जिसके बाद शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा.कहा जा रहा है कि यह हादसा भारी बारिश की वजह से हुआ है. लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं हादसे के बाद घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए ले जाया जा रहा है. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. वहीं अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं.

Share Now

\