हज यात्रियों को Air India की सौगात, अब विमान में लेकर जा सकेंगे पवित्र जमजम पानी, पाबंदी हटाई

एयर इंडिया ने हज यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए जेद्दाह-हैदराबाद-मुंबई और जेद्दाह-कोचिन के बीच चलने वाली उड़ानों में पवित्र जमजम का पानी ले जाने की अनुमति दे दी है. इससे पहले एयर इंडिया ने ट्रैवल एजेंट्स और हज पर जाने वाले यात्रियों को नोटिस जारी कर बताया था कि उसकी उड़ानों में 15 सितंबर तक जमजम के पानी को ले जाने की इजाजत नहीं होगी.

एयर इंडिया (File Photo)

नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) ने हज (Hajj) यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए जेद्दाह-हैदराबाद-मुंबई और जेद्दाह-कोचिन के बीच चलने वाली उड़ानों में पवित्र जमजम (Zamzam) का पानी ले जाने की अनुमति दे दी है. इससे पहले एयर इंडिया ने ट्रैवल एजेंट्स और हज पर जाने वाले यात्रियों को नोटिस जारी कर बताया था कि उसकी उड़ानों में 15 सितंबर तक जमजम के पानी को ले जाने की इजाजत नहीं होगी.

सरकारी एयलाइन कंपनी एयर इंडिया ने ट्विट कर कहा कि जमजम पानी से भरे कैन को फ्लाइट में ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. यात्री फ्लाइट में निर्धारित बैगेज एलाउंस के भीतर जमजम के पानी से भरे कैन लेकर हवाई सफर कर सकते हैं. साथ ही एयरलाइंस ने इस मसले पर यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी है.

एयर इंडिया ने नोटिस में कहा था कि विमान में बदलाव और सीमित सीटों के कारण AI-966 और AI-964 में जमजम कैन्स को ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके बाद हज यात्री चिंतित हो गए थे. कई यात्रियों ने मांग की थी कि 15 सितंबर तक वापस आने वाले यात्रियों के जमजम लाने की व्यवस्था की जाए.

गौरतलब है कि ‘जमजम कुआं’ के पानी को मुस्लिम धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. इसका धार्मिक महत्व इसलिए भी होता है कि इससे बीमारियां ठीक होने के दावे किए जाते है. ‘जमजम कुआं’ सऊदी अरब के मक्का में स्थित है और कई हज यात्री अपने परिवार और मित्रों के लिये इस कुएं का पवित्र पानी लेकर आते हैं.

यह भी पढ़े- मोदी सरकार के राज में बना रिकॉर्ड, हज सब्सिडी खत्म होने के बावजूद 2 लाख मुस्लिम श्रद्धालु करेंगे पवित्र यात्रा

गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार को वार्षिक हज यात्रा पर 419 भारतीय हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब पहुंचा. सऊदी अरब ने एक बड़ा कदम उठाते हुये भारत के हज कोटा को 1,70,000 से बढ़ाकर 2,00,000 कर दिया है. इससे अब हर साल 30,000 और लोग हज कर सकते हैं.

Share Now

\