प्रधानमंत्री मोदी चीन से इतना डरते हैं कि चाय में भी चीनी नहीं डालते कि कहीं उसमें से भी चीन न निकल जाए: असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits: PTI)

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर भी निशाना साधा. हैदराबाद (Hyderabad) में एक रैली के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) हमला करता है तो सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) होता है लेकिन आज चीन (China) हमारे घर में घुसकर बैठा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश बैठे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी चीन पर बोलने से हमेशा डरते हैं. यहां तक कि चाय में चीनी तक भी नहीं डालते कि कहीं चीन न निकल आए. वहीं जम्मू कश्मीर में अन्य राज्यों के लोगों की हत्याओं पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, कश्मीर में लोगों की टारगेटेड हत्याएं हो रही हैं. बिहार के गरीब मजदूरों को कश्मीर में चुन-चुन के मारा जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री खामोश है.

ओवैसी ने कहा, 'हम वजीरे आजम को बोलना चाहेंगे कि वो दो चीजों को लेकर जुबान नहीं खोलते. एक तो पेट्रोल और डीजल की महंगाई और दूसरा चीन की घुसपैठ. चीन हमारे मुल्क में घुसकर बैठ गया है.' ओवैसी ने कहा, 'जब पाकिस्तान ने पुलवामा अटैक किया तो मोदी ने कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे तो हमने कहा कि मारो. अब चीन डोकलाम, डेपसांग में बैठा है और भारत के प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर रहे है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, वह चीन के बारे में बोलने से डरते हैं. हम भारत के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि फौज के 9 सिपाही मारे गए हैं और 24 तारीख को इंडिया और पाकिस्तान का टी-20 कराने की तैयारी है. क्या आपने नहीं कहा था कि भारत के सैनिक मर रहे हैं और मनमोहन सिंह की सरकार पाकिस्तान को बिरयानी खिला रही है. आज पाकिस्तान कश्मीर में भारत के गरीबों की जानों से टी-20 खेल रहा है, लेकिन आप क्या कर हैं. कश्मीर में आईबी, अमित शाह क्या कर रहे हैं.'

ओवैसी ने कहा, पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी आ रहे हैं. आपने उनसे सीजफायर किया है, लेकिन ड्रोन से हथियार आ रहे हैं. आपके पास आतंकवाद से निपटने के लिए कोई पॉलिसी ही नहीं है. कश्मीर में जिस तरह से टारगेट किलिंग हो रही है, उससे निपटने के लिए भी आपके पास कोई नीति नहीं है.

ओवैसी ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर किए जाने को लेकर सीधा सवाल उठाया कि आखिर ऐसा क्यों किया गया. इसके बाद भी ड्रोन से हथियार आ रहे हैं और आतंकियों की घुसपैठ हो रही है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में इस महीने अब तक 11 गैर-कश्मीरी लोगों की आतंकवादी घाटी में हत्या कर चुके हैं.