अहमदाबाद रेप केस: यूपी-बिहार के लोगों पर हो रहा है हमला, गुजरात से पलायन करने पर हुए मजबूर

बच्ची से रेप की घटना के बाद जिन गैर-गुजरातियों को निशाना बनाया जा रहा है उनमें उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि पिछले हफ्ते गांधीनगर, मेहसाणा, साबरकांठा, पाटन और अहमदाबाद जिलों में गैर-गुजरातियों पर हमले हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

अहमदाबाद: साबरकांठा जिले में पिछले हफ्ते 14 महीने की बच्ची के साथ हुई दरिंगदी का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मासूम बच्ची के साथ हुई रेप की दिल दहला देने वाली इस घटना का कहर अब वहां काम करने वाले गैर-गुजरातियों पर बरस रहा है. बता दें कि रेप की इस घटना में बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से ही स्थानीय लोगों में गैर-गुजरातियों खासकर यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस वारदात के बाद से ही गुजरात में कई जगहों पर यूपी और बिहार के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्ची से रेप की घटना के बाद जिन गैर-गुजरातियों को निशाना बनाया जा रहा है उनमें उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि पिछले हफ्ते गांधीनगर, मेहसाणा, साबरकांठा, पाटन और अहमदाबाद जिलों में गैर-गुजरातियों पर हमले हुए हैं. इन अलग-अलग घटनाओं में अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की मानें तो फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है बावजूद इसके वो अहमदाबाद से 116 किलोमीटर दूर साबरकांठा में पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि ऐसी किसी भी घटना को रोका जा सके.

गौरतलब है कि 28 सितंबर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के पास स्थित एक गांव में 14 महीने की बच्ची से दरिंदगी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम के एक मजदूर को गिरफ्तार किया था और इस शख्स की गिरफ्तारी के बाद से गुजरात में हालात बेकाबु हो गए थे. बताया जा रहा है कि गैर-गुजरातियों पर हमले के बाद पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों से अब तक 18 मामले दर्ज किए हैं.  यह भी पढ़ें: शर्मनाक: 24 वर्षीय महिला के साथ तीन लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार

Share Now

\