Republic Day 2022: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 26 जनवरी से पहले अवैध हथियारों के साथ 2 अरेस्ट

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने हथियारों की तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली पुलिस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 25 जनवरी: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) से पहले दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने हथियारों की तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले रवि खान (40) और मध्य प्रदेश के धार जिले के राहुल सिंह छाबड़ा (23) के रूप में की गयी है. ITBP के जवानों ने बजाई ‘मेरा मुल्क, मेरा देश’ की धुन, VIDEO देखकर आप भी देश के वीर सपूतों को करेंगे सैल्यूट.

पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि राहुल सिंह छाबड़ा और उसके सहयोगी मध्य प्रदेश के जरिये उत्तर प्रदेश और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इलाकों में अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं.

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में 15 जनवरी को जाल बिछाया और रवि खान को पकड़ लिया. रवि वहां अवैध हथियारों की खेप की आपूर्ति करने आया था. उसके पास से कुल 15 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद हुई हैं.

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक रवि ने खुलासा किया कि वह अपने सहयोगी राहुल सिंह छाबड़ा की मदद से हथियारों की आपूर्ति करता था. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मध्य प्रदेश में जाकर धार जिले से राहुल को गिरफ्तार कर लिया.

रवि खान स्वयं को उत्तर प्रदेश पुलिस का बर्खास्त अधिकारी बताकर अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस अधिनियम, उप्र गुंडा अधिनियम, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम समेत कुल 15 मामले दर्ज हैं.

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि राहुल हवाला गतिविधियों से जुड़े लोगों के भी संपर्क में था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\