किसानों के लिए खुशखबरी: लॉकडाउन में खेत के पास ही अनाज खरीदने की तैयारी, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते किसानों को हो रही परेशानी को कम करने के लिए अहम कदम उठाया है. इसके तहत कृषि मंत्रालय ने खाद्यान्न ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किसान (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते किसानों को हो रही परेशानी को कम करने के लिए अहम कदम उठाया है. इसके तहत कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने खाद्यान्न ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान खेती से जुड़ी गतिविधियों को मिली छूट को कड़ाई से लागू करने के लिए कहा है. साथ ही कंट्रोल रूम बनाकर स्थिति की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कृषि मंत्री ने लॉकडाउन की वजह से खेती की गतिविधियों की सुविधा के लिए जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों को दी जाने वाली छूटों का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए कहा. साथ ही किसानों की समस्या के निवारण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के लिए कहा है. कोरोना वायरस: लॉकडॉउन में किसानों को राहत, रबी की फसलों की बुवाई और कटाई पर रोक नहीं

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को अपने खेत के पास उपज बेचने की व्यवस्था की जाए. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कृषि उपज को राज्य के भीतर और दूसरे राज्यों में बिना बाधा के पहुँचाया जाए. लॉकडाउन के दौरान सभी कृषि उपज ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही को छूट दी गई है.

इस बैठक तोमर ने कहा कि किसानों के हित में जो भी निर्णय लिए गए हैं, उन्हें अमल में लाने के साथ ही इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखना बहुत ही जरूरी है. फसलों की कटाई में किसानों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए. साथ ही, हर संभव कोशिश यह होना चाहिए कि उनकी कृषि उपज खेत के पास ही बिक सकें, साथ ही इसका राज्य और अंतरराज्यीय परिवहन सुगमता से हो.

उन्होंने कहा “आगे बुआई भी होना है, जिसे लेकर खाद-बीज की कमी कहीं भी नहीं होना चाहिए. खाद-बीज के परिवहन के लिए भी पर्याप्त साधन उपलब्ध कराए जाना चाहिए. जिन कृषि वस्तुओं का निर्यात किया जाना है, वह प्रभावित नहीं होना चाहिए.”

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से लागू लॉकडाउन के मद्देनजर देशभर में आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों की शिकायत के बाद पीएम मोदी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को तत्काल गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के साथ बात कर किसानों को राहत के लिए उपाय लागू करने के लिए कहा है.

Share Now

\