Agra Shocker: यूपी के आगरा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ न सिर्फ ब्लैकमेल कर जबरन शादी की गई, बल्कि अब सोशल मीडिया पर उसकी इज्जत को सरेआम उछाला जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता के परिजनों ने बताया कि सीता नगर का रहने वाला युवक पुष्पेंद्र पहले उनकी बेटी से नजदीकियां बढ़ा कर उसके अश्लील फोटो खींचता रहा. फिर उन्हीं फोटो का सहारा लेकर उसे धमकाया और गाजियाबाद ले जाकर जबरन शादी कर ली. जब लड़की काफी वक्त तक घर नहीं लौटी, तो परेशान परिवार ने पुलिस से शिकायत की.
मगर कोई ठोस कार्रवाई न होती देख उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आरोपी ने नाबालिग को थाने में भेज दिया.
व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर भेजी फोटो
लेकिन इसके बाद आरोपी ने एक नया खेल शुरू कर दिया. उसने नाबालिग के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसके नहाते समय के वीडियो और अन्य अश्लील फोटो अपलोड कर दिए. यही नहीं, उसने लड़की के कोर्ट बयान की कॉपी भी उसी अकाउंट पर डाल दी.
आरोपित यहीं नहीं रुका. उसने कई व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए, जिनमें लड़की के रिश्तेदारों को जोड़कर वही आपत्तिजनक फोटो और वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए. प्रोफाइल फोटो में उसने खुद और नाबालिग की साथ में खींची गई तस्वीर लगाई.
इस मामले में क्या कहती है पुलिस?
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात भी कही गई है.
वहीं, परिवार का कहना है कि यह सिर्फ एक ब्लैकमेलिंग या सोशल मीडिया का मामला नहीं, बल्कि एक नाबालिग की जिंदगी और मानसिक हालत से जुड़ा गंभीर अपराध है.
अपराधी पर कब होगी कड़ी कार्रवाई
अब सवाल उठता है कि क्या सोशल मीडिया पर किसी की जिंदगी तबाह कर देना इतना आसान हो गया है? और सिस्टम को कितनी देर लगेगी इस अपराधी को कानून के कटघरे में लाने में?













QuickLY