इंसानियत हुई शर्मसारः सड़क पर सो रहे कुत्ते पर डाला गर्म डामर, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
सड़क किनारे सो रहे कुत्ते के ऊपर ही सड़क बना दी ( Photo Credit: twitter )

आगरा. बेरहमी की ऐसी तस्वीर जो आपको झकझोर के रख देगी. कैसे कोई इतना निर्दयी हो सकता है. क्या काम करते वक्त आंखो पर रुमाल उन कर्मचारियों ने बांध रखा था. क्या उस बेजुबान जानवर की आवाज उनके कानों तक पहुंची नहीं. उत्तर प्रदेश के आगरा से दरिंदगी का एक जीता-जाता उदाहरण सामने आया है. जहां सड़क बनाने के दौरान किनारे सो रहे कुत्ते पर गर्म डामर डालकर उसके ऊपर से ही सड़क बना दी.

आगरा-फतेहाबाद रोड पर फूल सैयद चौराहे के पास रोड बनाने के दौरान काम करने वालों ने लापरवाही में एक सड़क के किनारे सो रहे कुत्ते पर गरम डामर डाल दिया. जिससे नीचे दबने और खौलते हुए डामर के कारण बेजुबान जानवर की मौत हो गई. वहीं जब इस मामले की जानकारी 'पीपल्स फॉर एनिमल्स' को मिली तो उनके मेंबर्स घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आरपी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के कर्मचारियों के इस करतूत का जमकर विरोध किया. बता दें PWD ने इस कंपनी को यह कांट्रेक्ट दिया है.

वहीं इस घटना के बाद लोगों ने भी कंपनी का जमकर विरोध किया. जिसके बाद कुत्ते की लाश को वापस निकाला गया और उसे दफना दिया गया. वहीं इस मामले में पीएफए की अध्यक्ष मेनका गांधी के दखल के बाद पुलिस ने कंपनी के खिलाफ धारा 428, 429 व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत  मामला दर्ज कर लिया है.