विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हार के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में भड़क रही है अंतर्कलह की आग

मध्य प्रदेश में पहले विधानसभा चुनाव में मिली हार और उसके बाद लोकसभा के चुनाव की हार से आहत कांग्रेस अब अंतर्कलह की आग में झुलसने लगी है. खुले तौर पर संगठन पर उंगलियां उठाई जा रही हैं.

Credit-Latestly.Com

भोपाल, 18 जुलाई : मध्य प्रदेश में पहले विधानसभा चुनाव में मिली हार और उसके बाद लोकसभा के चुनाव की हार से आहत कांग्रेस अब अंतर्कलह की आग में झुलसने लगी है. खुले तौर पर संगठन पर उंगलियां उठाई जा रही हैं. अभी हाल ही में हुए अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस के खाते में हार आई. कांग्रेस ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा था मगर चुनाव प्रचार के दौरान भी गुटबाजी दिखाई दे रही थी. अब तो कांग्रेस नेता खुलकर हमला भी बोलने लगे हैं.

महिला कांग्रेस की हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और महामंत्री मधु शर्मा के बीच नोंकझोंक हो गई. इतना ही नहीं बात जूते मारने तक पर आ गई. अब पार्टी की ओर से मधु शर्मा को ही नोटिस जारी कर दिया गया है. अब कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अमीनुल सूरी ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस से जुड़े लोगों का कहना है कि पार्टी के भीतर अब भी गुटबाजी खत्म नहीं हुई है. इसी का नतीजा है कि प्रदेश कार्यकारिणी तक नहीं बन पा रही है. वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं की बात सुनने को तैयार नहीं हैं और आने वाले समय में कोई बड़ा विस्फोट हो जाए तो अचरज नहीं होना चाहिए. पार्टी के बड़े नेताओं की ही कार्यशैली का नतीजा है कि बड़ी तादाद में जन आधार वाले नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया, दो जवानों की जान गई

उन्होंने कहा, राज्य की कांग्रेस की बड़ी पहचान आपसी गुटबाजी रही है और इसी के चलते कांग्रेस जमीनी स्तर पर कमजोर होती रही है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की कमान जब कमल नाथ को सौंपी गई थी तो स्थितियां धीरे-धीरे बदलने लगी थी. उसी का नतीजा था कि विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी और सत्ता पाई थी. फिर गुटबाजी की हवा ने जोर पकड़ा. परिणामस्वरूप सरकार ही गिर गई. पार्टी अब सत्ता में नहीं है, मगर गुटबाजी और अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है.

Share Now

\