बड़ी साजिश रचने की फिराक में पाकिस्तान, ड्रोन हमले के बाद अब सुरक्षाबलों को आ रहे फेक कॉल्स- अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों को लगातार फर्जी कॉल्स आ रहे हैं. ये कॉल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से की जा रही हैं.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में ड्रोन हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों को लगातार फर्जी कॉल्स आ रहे हैं. ये कॉल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani Spy Agency ISI) की ओर से की जा रही हैं. खुफिया सूत्रों ने कहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान (Pakistan) से भारतीय सुरक्षा बलों (Indian Security Forces) को की जा रही फर्जी कॉल्स की बढ़ती संख्या को लेकर अलर्ट जारी किया है. UN ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, इमरान खान की खोली पोल, आतंकियों को लेकर किया बाद खुलासा.
रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों को ये कॉल्स अलग-अलग नंबरों से आ रहे हैं और इनमें से बेहद कम ही ऐसे हैं, जिन्हें ट्रेस किया जा सकता है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI लगातार इस पर विचार कर रही है कि वे वरिष्ठ अधिकारी बनकर भारतीय सुरक्षाबलों को की जा रही फर्जी कॉल्स की संख्या को बढ़ाएं.
रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी सेक्टर में ड्रोन के खतरे के बाद अब इस तरह की फर्जी कॉल्स ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता को बढ़ा दिया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने इस तरह की कॉल की जानकारी दी थी और इसपर एजेंसियों के लिए मुख्यालय ने एडवाइजरी भी जारी की थी.
आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को इस तरह की फेक कॉल्स को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. साथ ही यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि किसी भी तरह की खुफिया जानकारी लीक न हो.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 23 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू क्षेत्र के कनाचक इलाके में पाकिस्तान से आए एक हेक्सा-कॉपर ड्रोन को मार गिराया था. ड्रोन में भारी मात्रा में IED बंधा मिला था, जिसे सुरक्षाबलों ने नष्ट किया.
इससे पहले जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर 27 जून ड्रोन हमला हुआ था. जिसमें एयर फोर्स स्टेशन पर विस्फोटक गिराए गए थे, जिसमें वायुसेना के दो जवान घायल हो गए थे.