भारत में COVID-19 की दूसरी लहर? संक्रमण पर काबू पाने के लिए इन राज्यों ने लिया ‘नाईट कर्फ्यू’ का सहारा
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 45,209 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90,95,806 हो गई है. जबकि बीते एक दिन में 501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की आंकड़ा 1,33,225 को पार कर चुका है. वर्तमान में कोरोना के 4,40,962 सक्रिय मामले हैं. देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 4.85 प्रतिशत हैं और जो कि पांच प्रतिशत के स्तर से कम हैं.
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 45,209 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90,95,806 हो गई है. जबकि बीते एक दिन में 501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की आंकड़ा 1,33,225 को पार कर चुका है. वर्तमान में कोरोना के 4,40,962 सक्रिय मामले हैं. देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 4.85 प्रतिशत हैं और जो कि पांच प्रतिशत के स्तर से कम हैं. Fake COVID-19 Test Report: गुरुग्राम में झूठी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 43,493 नए रोगी ठीक होकर घर लौटे हैं और इस तरह ठीक हुए रोगियों की कुल संख्या 85,21,617 हो गई है. रोगियों के ठीक होने की दर आज 93.69 पर आ गई है. सक्रिय मामलों और ठीक हुए मामलों के बीच का अंतर क्रमश: बढ़ रहा है और यह 80,80,655 पर आ गया है. कई राज्य में बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसको लेकर हर कोई चिंतित है. इसी को ध्यान में रखकर कई राज्य सरकारों ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. कोविड-19 : दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 4,550 के पार
मध्य प्रदेश-
मध्य प्रदेश के पांच जिलों में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रात्रि का कर्फ्यू लागू करने का सरकार ने फैसला लिया है. राज्य के पांच जिलों भोपाल, इंदौर, विदिशा, रतलाम और ग्वालियर में शनिवार को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगेगा. रात के समय कर्फ्यू लागू होने के बावजूद भारवाहक वाहनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही औद्योगिक इकाईयों में काम करने वाले कर्मचारी निर्बाध रुप से आ जा सकेंगे. मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है और यही कारण है कि हर दिन राज्य में डेढ़ हजार से ज्यादा मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 90.95 लाख हुई
गुजरात-
राज्य में बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई कमी से हर किसी ने राहत ली थी, मगर एक बार फिर मरीजों की संख्या में उछाल आया है. जिस वजह से गुजरात सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,515 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,95,917 हो गई. इससे पहले राज्य में 25 सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक 1,442 मामले सामने आए थे. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर प्रशासन ने 20 नवंबर रात नौ बजे से लेकर 23 नवंबर सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है जबकि वड़ोदरा, सूरत एवं राजकोट में कर्फ्यू रात नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक अगले आदेश तक लगा रहेगा.
राजस्थान-
राजस्थान सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आठ जिलों- जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अलवर, अजमेर और भीलवाड़ा में रात का कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया. इस दौरान बाजार, रेस्टोरेंट, दुकानें और शॉपिंग मॉल आदि 7 बजे शाम तक बंद हो जाएंगे और इन शहरों में रात 8 बजे से कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. कर्फ्यू सुबह 6 बजे लागू रहेगा. हालांकि, आपातकालीन सेवाओं जैसे कि मेडिकल शॉप, रेलवे और हवाई यात्रियों को छूट दी जाएगी. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 200 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. वहीं राजधानी जयपुर में धारा 144 लगाई गयी है. शनिवार को राज्य में संक्रमण के रिकॉर्ड 3,007 नए केस सामने आये थे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)