Aero India 2023: कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी का मोदी सरकार से सवाल- क्या एयरो इंडिया 2023 से मिट जाएगी गरीबी?

जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने सोमवार को एयरो इंडिया शो 2023 पर तंज कसते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी से सवाल किया कि 'क्या यह कार्यक्रम किसी भी तरह से गरीबी मिटा देगा?

पीएम मोदी व पूर्व सीएम कुमारस्वामी (Photo Credits ANI/PTI)

Aero India 2023: जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने सोमवार को एयरो इंडिया शो 2023 पर तंज कसते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी से सवाल किया कि 'क्या यह कार्यक्रम किसी भी तरह से गरीबी मिटा देगा?' हुबली में चुनाव प्रचार के दौरान कुमारस्वामी ने कहा, क्या एयर शो गरीबी हटाने का कार्यक्रम है? क्या एयरो इंडिया शो में भाग लेने से गरीबी खत्म हो जाएगी? चुनाव के समय लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि यह एयरो इंडिया शो का 14वां संस्करण है. क्या इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है? कुमारस्वामी ने कहा, किस राजनीतिक दल ने उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के साथ अन्याय किया है? मैंने महादयी नदी जल विवाद के संबंध में कानूनी और तकनीकी मुद्दों को सुधारने की सलाह दी थी. लेकिन, बीजेपी को सिर्फ पब्लिसिटी चाहिए थी. भाजपा यही करती रही है. यह भी पढ़े: National Youth Day 2023: 26वां राष्ट्रीय युवा उत्सव कर्नाटक में होगा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

उन्होंने कहा, यह आरोप लगाया जा रहा है कि उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। क्षेत्र के नेताओं ने परियोजनाओं के नाम पर पैसे बनाए हैं। राष्ट्रीय पार्टी गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं. राज्य में बीजेपी के सत्ता में आने के लिए सिद्दारमैया जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा, भाजपा के गैर कानूनी काम मेरे द्वारा सामने लाए गए हैं, सिद्दारमैया द्वारा नहीं. वह केवल सत्ता के लिए राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस 10 साल तक बीजेपी को नहीं हरा सकती. भाजपा मुझे मुख्यमंत्री पद की पेशकश करने के लिए तैयार थी. केवल जेडी-एस ही बीजेपी को हरा सकती है.

Share Now

\