UP के बटवारे के लिए AAP चलाएगी हस्ताक्षर अभियान, 50 लाख लोगो को शामिल करने का रखा लक्ष्य
आप (Photo Credit: Facebook)

लखनऊ: जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन की मांग को आनेवाले समय में हवा मिल सकती है. दरअसल आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश का विभाजन कर चार राज्य बनवाने के लिए राज्यभर में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. आप ने एक महीने के अंदर 50 लाख हस्ताक्षर पत्र जुटाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया जाएगा. जिसका पहला पहले चरण में 12 अक्टूबर से शुरू होगा.

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश का पुनर्गठन कर चार राज्य बनाने की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाएगी. पार्टी का मानना है कि विकास और बेहतर प्रशासन के लिए उत्तर प्रदेश को चार राज्यों में विभाजित किया जाना चाहिए.

आप के प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी उत्तर प्रदेश को बांटकर अवध प्रदेश, पूर्वांचल,पश्चिम प्रदेश तथा बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए 12 अक्टूबर को शुरू हो रहे हस्ताक्षर अभियान के जरिए जन समर्थन जुटाएगी. पार्टी कार्यकर्ता शहर से लेकर गांव तक जाएंगे और लोगो का हस्ताक्षर लेंगे.

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह समय-समय पर जिलों के हस्ताक्षर अभियान में शामिल होंगे. सिंह ने कहा कि बुंदेलखण्ड, पूर्वांचल, अवध और पश्चिमी क्षेत्र के लोग अपने लिये अलग राज्य की मांग अर्से से कर रहे हैं. यह जनभावना का सवाल है और दूसरे राजनीतिक दलों को इस पर गम्भीरता से सोचना चाहिए.