पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटें जीतेगी AAP... TMC के बाद आम आदमी पार्टी भी देने वाली है INDIA गठबंधन को झटका?
CM Kejriwal, Bhagwant Mann | pti

नई दिल्ली: विपक्ष के INDIA गठबंधन को एक और झटका लग सकता है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. ममता बनर्जी स्पष्ट कह चुकी हैं कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. ममता बनर्जी के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमख अरविंद केजरीवाल भी INDIA गठबंधन को झटका दे सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है. Read Also: कुछ न कुछ रास्ता निकाला जाएगा, ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते: जयराम रमेश.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सारी 13 लोकसभा सीटें जीतेगी. उनके इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कि AAP पंजाब में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर सकती है. अरविंद केजरीवाल जल्द ही पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं. जानकारी के मिताबिक अरविंद केजरीवाल ने आम चुनाव अकेले लड़ने के आप की पंजाब इकाई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस बारे में आम आदमी पार्टी द्वारा औपचारिक घोषणा का इंतजार है.

विपक्षी गठबंधन को पश्चिम बंगाल में भी झटका

इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ये ऐलान कर चुकी हैं कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगी. ममता बनर्जी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ तृणमूल कांग्रेस का गठबंधन नहीं है. ममता बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई. मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हम अकेले ही बीजेपी को हरा देंगे.