UP में हुई अजीबोगरीब शादी, दुल्हन ने एक को पहनाई वरमाला, तो दूसरे के साथ लिए सात फेरे

पुलिस अधिकारी अब लड़की के पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने दूसरे दूल्हे के परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह अभी भी जांच के दायरे में है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

एटा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh )के एटा (Etah) जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दुल्हन (Bride) को ब्याहने दो-दो दूल्हे मंडप पर पहुंच गए. दुल्हन ने एक को वरमाला पहनाई, तो दूसरे संग विदा हुई. यह घटना एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सिरों गांव की है. Uttar Pradesh: गर्लफ्रेंड की दूसरे से शादी की खबर सुनकर सदमा बर्दास्त नहीं कर सका युवक, फांसी के फंदे से झूलकर दी जान

शादी के बाद दूसरे दूल्हे के साथ विदा होते ही पहले दूल्हे व उसके परिवारवालों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस को बीच में आना पड़ा.

पुलिस अधिकारी अब लड़की के पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस ने दूसरे दूल्हे के परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह अभी भी जांच के दायरे में है.

Share Now

\