न्यायाधीश से फोन पर अनुचित टिप्पणियां करने के मामले में कोलकाता में एक व्यक्ति गिरफ्तार
फोन (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता, 6 अप्रैल : न्यायाधीश (judge) से फोन पर अनुचित बातें कहने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि न्यायाधीश को एक ‘ऐप’ के जरिए कुछ महीने पहले फोन आया था.

उन्होंने बताया कि न्यायाधीश की शिकायत के आधार पर शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान केन्द्रीय सरकार के एक कर्मचारी के बेटे के तौर पर हुई है. यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir: कश्मीर में वाहन में लड़की का बलात्कार करने का प्रयास कर रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ आरोपी ने न्यायाधीश को फोन करने के लिए एक ‘ऐप’ का इस्तेमाल किया था और अनुचित टिप्पणियां की थीं. हम उससे पूछताछ कर रहे हैं.’’