Kolkata: कोलकाता पुलिस का एक कर्मी सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लगने से घायल

कोलकाता पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर शनिवार को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.

कोलकाता पुलिस (Photo credits: Facebook)

कोलकाता, 3 अप्रैल : कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) का एक सब-इंस्पेक्टर शनिवार को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वह शहर के एसएसकेएम अस्पताल में तैनात था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है कि क्या गोली गलती से चली या पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की कोशिश की. यह भी पढ़ें : बिहार में एक ही परिवार के 3 लोगों की झुलसने से मौत, कई घर जलकर राख

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी का एसएसकेएम अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है. उसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है.

Share Now

\