आधुनिक कृषि तकनीकों को सीखने के लिए 26 किसान इजरायल रवाना

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने रविवार को कहा कि कृषि तकनीक का अध्ययन करने के लिए 26 सदस्यीय किसानों का दल इजरायल रवाना हुआ है.

Photo Credits: Twitter

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने रविवार को कहा कि कृषि तकनीक का अध्ययन करने के लिए 26 सदस्यीय किसानों का दल इजरायल रवाना हुआ है. दास ने टीम को विदा करने के दौरान कहा, "आप (किसान) रक्षा बंधन के पावन दिन किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से इजरायल जा रहे हैं. इजरायल की खेती की तकनीक सीखें और उसे अपने राज्य में अपनाएं और दूसरों के साथ अपने अनुभव साझा करें."

उन्होंने कहा, "क्षेत्रफल के हिसाब से इजरायल झारखंड से छोटा है, लेकिन खेती के कारण देश की प्रति व्यक्ति आय भारत से अधिक है. हमें हमेशा ऐसी जगह से सीखना चाहिए, जहां कुछ बेहतर हो रहा है. जहां तक खाद्यान्न उत्पादन का सवाल है, आज झारखंड इसमें काफी पिछड़ा हुआ है. लेकिन, वह दिन दूर नहीं है जब झारखंड आत्मनिर्भर हो जाएगा और अन्य राज्यों को खाद्यान्न निर्यात करेगा."

किसान डेयरी, सब्जियों, फलों के उत्पादन, ड्रिप सिंचाई और अन्य कृषि तकनीकों के बारे में सीखेंगे. इस दल की अगुवाई कृषि सचिव पूजा सिंघल कर रही हैं.

Share Now

\