Kerala Gold Smuggling Case: केरल सचिवालय में लगी आग, विपक्ष का आरोप- गोल्ड स्मगलिंग की फाइलें जलाने की साजिश

केरल (Kerala) में सोना तस्करी (Gold Scandal) मामला फिर से गरमा गया है. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल केरल सचिवालय के उत्तरी ब्लॉक स्थित प्रोटोकॉल विभाग में मंगलवार की शाम को अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी विभाग को शाम करीब पौने पांच बजे लगी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई. विपक्ष का कहना है कि इस दौरान गोल्ड स्मगलिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइल भी जल गई है. जिसके बाद कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि सोने की तस्करी के मामले में बहुत महत्वपूर्ण फाइलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं.

केरल सचिवालय में लगी आग ( फोटो क्रेडिट- ANI )

केरल (Kerala) में सोना तस्करी (Gold Scandal) मामला फिर से गरमा गया है. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल केरल सचिवालय के उत्तरी ब्लॉक स्थित प्रोटोकॉल विभाग में मंगलवार की शाम को अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी विभाग को शाम करीब पौने पांच बजे लगी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई. विपक्ष का कहना है कि इस दौरान गोल्ड स्मगलिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइल भी जल गई है. जिसके बाद कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि सोने की तस्करी के मामले में बहुत महत्वपूर्ण फाइलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं.

उन्होंने कहा कि इसका कोई बैकअप फाइल उपलब्ध नहीं है. यह एक संदिग्ध मामला है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इसके लिए जिम्मेदार हैं. दूसरी तरफ तिरुवनंतपुरम में बीजेपी और कांग्रेस ने केरल सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि आग कोई दुर्घटना नहीं थी और यह गोल्ड स्मगलिंग कैस के सिलसिले में सबूत नष्ट करने की साजिश थी, इस दौरान पुलिस ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने हिरासत में लिया था.

ANI का ट्वीट:- 

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि सोने की तस्करी के मामले की जानकारी रखने वाली फाइलें, एनआईए और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा मंत्री केटी जेलेल के संबंध में मांगी गई जानकारी को जानबूझकर जलाया गया. मेरे सहित बीजेपी नेताओं को तब गिरफ्तार किया गया जब हम सच्चाई का पता लगाने के लिए वहां गए थे.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि 4 जुलाई को तिरुवनंतपुरम एयरर्पो पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा लगभग 30 किलोग्राम सोने की जब्ती की गई थी. केरल में 30 किलोग्राम से अधिक सोने की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. जो संयुक्त अरब अमीरात काउंसलेट से जुड़े डिप्‍लोमेटिक बैगेज में यह सोना पाया गया था. जिसके बाद विवाद बढ़ने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआइए को केरल सोना तस्करी मामले की जांच करने की इजाजत दे दी थी.

Share Now

\