मेरठ: ट्रांसपोर्ट नगर के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल विभाग बचाव कार्य में जुटी

आग फैलते हुए आसपास के गोदामों को अपने चपेट में लगी है. जिसमें एक बियर का गोदाम भी है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. वहीं अभी तक किसी के हातात होने की खबर सामने नहीं आई है. बता दें कि आसपास में भी कई गोदाम हैं, जिसने लाखों का सामना रखा जाता है. अगर आग ज्यादा फैलता है तो करोड़ों का नुकसान हो सकता है. आग को आक्बू करने के लिए फिलहाल दमकल विभाग पूरी कोशिश कर रही है.

बचाव कार्य जारी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मेरठ में ट्रासंपोर्ट नगर एक टायर के गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. आस पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं आग पर काबू पाया जा रहा है. बता दें कि आसपास में भी कई गोदाम हैं, जिसने लाखों का सामना रखा जाता है. अगर आग ज्यादा फैलता है तो करोड़ों का नुकसान हो सकता है. आग को आक्बू करने के लिए फिलहाल दमकल विभाग पूरी कोशिश कर रही है.

आग फैलते हुए आसपास के गोदामों को अपने चपेट में लगी है. जिसमें एक बियर का गोदाम भी है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. वहीं अभी तक किसी के हातात होने की खबर सामने नहीं आई है.

इससे पहले नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र (एनएसईजेड) में स्थित एक निजी कारखाने में भीषण आग लग गई थी. फेज 2 के थाना प्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि अभी तक जानमाल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं.

Share Now

\