Munger Teacher Video: बिहार के मुंगेर में प्रोफेसर की शर्मनाक हरकत! परीक्षा के दौरान क्लास में छात्र से खैनी बनवाकर खाई, वीडियो हुआ वायरल

बिहार में आएं दिन ऐसे वीडियो सामने आते है, जो चर्चा का विषय बन जाते है. अब मुंगेर जिले के एक कॉलेज से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहांपर एक कॉलेज के प्रोफेसर ने इस पेशे को ही कलंक लगाने का काम किया है.

Credit-(X,@FirstHeadl24x7)

मुंगेर, बिहार: बिहार में आएं दिन ऐसे वीडियो सामने आते है, जो चर्चा का विषय बन जाते है. अब मुंगेर जिले के एक कॉलेज से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहांपर एक कॉलेज के प्रोफेसर ने इस पेशे को ही कलंक लगाने का काम किया है. यहांपर परीक्षा चल रही थी और इस दौरान प्रोफेसर ने एक छात्र से तंबाकू बनाया और इसके बाद उसे खा लिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रोफेसर पर सवाल उठने लगे है. ये घटना मुंगेर जिले के तारापुर स्थित रामस्वारथ कॉलेज का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है की ये वीडियो पिछले महीने यानी अप्रैल महीने का है जो अभी सामने आया है. पिछले महीने की 16 तारीख को कॉलेज में इंटरनल परीक्षा थी और इसी दौरान पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर ने छात्र से खैनी बनवाई और. इसके बाद उसको खा लिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब कॉलेज प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @FirstHeadl24x7 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bihar Sharif Video: बिहार शरीफ में कोचिंग क्लास के शिक्षक की दरिंदगी! गंदी गालियां देते हुए क्लास में सैंकड़ों छात्रों के सामने छात्र की डंडे से की पिटाई

कॉलेज में परीक्षा के दौरान प्रोफेसर ने छात्र से बनवाई खैनी

सोशल मीडिया पर प्रोफेसर का वीडियो हुआ वायरल

सामने आएं वीडियो में देख सकते है कि क्लासरूम में परीक्षा के पेपर जमा किए जा रहे है और इस दौरान एक छात्र प्रोफेसर के लिए खैनी बना रहा है और इसके बाद पेपर इकठ्ठा करने के बाद प्रोफेसर खैनी खा लेते है.

कॉलेज के प्रिंसिपल ने लिया संज्ञान

इस घटना के बाद अब कॉलेज प्रशासन ने भी बयान दिया है. कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. उदय शंकर दास ने कहा है की जो प्रोफेसर नजर आ रहे है, वह पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर शर्मा राम है. इस घटना को लेकर प्रिंसिपल ने प्रोफेसर से जवाब मांगा है. प्रिंसिपल का कहना है कि जवाब आने पर कार्रवाई की जाएगी.

 

Share Now

\