Coronavirus Update: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 937 नए मामले, छह और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में कोविड-19 के 937 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,73,130 हो गई।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

ठाणे (महाराष्ट्र), 12 मार्च:  महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 937 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,73,130 हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये सभी नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. यह भी पढ़े:  Coronavirus Update: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले

 उन्होंने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत के बाद, जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,321 हो गई. यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.31 प्रतिशत है.

अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2,58,718 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, यहां मरीजों के ठीक होने की दर 94.72 प्रतिशत है.

उन्होंने बताया कि जिले में अभी 8,091 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

इस बीच, निकटवर्ती पालघर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के अभी तक कुल 46,510 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 1,207 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\