Puducherry Shocker: पुडुचेरी में 9 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, हत्या के बाद हाथ-पैर बांध कर नाले में फेंका शव, BJP पर हमलावर हुआ विपक्ष
gang rape(Photo Credit: Rep/pixabay)

पुडुचेरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 9 साल की नाबालिग लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप किया गया. दरिंदो ने हाथ-पैर बांध कर बच्ची का शव उसके घर के पास एक नाले में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस को संदेह है कि लड़की का अपहरण, बलात्कार और हत्या की गई है.

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ' पुदुचेरी में 9 वर्षीय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. आखिर देश में बेटियों के साथ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती क्यों चली जा रही हैं? 2022 में ही महिलाओं के साथ 4.5 लाख आपराधिक घटनायें हुईं, जिसमें 31 हजार मामले सिर्फ रेप के थे.

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखण्ड में सड़क पर बैठा अंकिता भंडारी का परिवार हो, मध्यप्रदेश में पत्नी के साथ दुर्व्यवहार पर न्याय न मिलने से टूट कर बच्चों के साथ फांसी लगा लेने वाला पति हो या झारखंड में गैंग रेप का शिकार हुई स्पैनिश टूरिस्ट, ऐसी हर घटना में असंवेदनशील होती व्यवस्था और निर्दयी होते समाज की झलक है, जो एक राष्ट्र के तौर पर हमारे लिए आत्ममंथन का विषय है. महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान ही एक विकसित राष्ट्र की पहचान है.

वहीं आप राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने कहा कि रूह कांप गई सुनकर कि पुडुचेरी में 9 साल की बच्ची के साथ गैंग रेप हुआ, और दरिंदों ने शव को नाले में हाथ पैर बांध कर छोड़ दिया! लोग आवाज़ उठा रहे हैं, सवाल कर रहे हैं, पर क्या कोई सुनने वाला है? कब तक बच्चियाँ ऐसे मारी जाती रहेंगी? अख़बार के पन्ने पलट जाते हैं कहानी वो ही रह जाती है. ऐसे आएगा देश में राम राज्य?