Bareilly Horror: 14 महीनों में 9 महिलाओं का मर्डर, सभी की एक जैसी हत्या; बरेली पुलिस ने जताई सीरियल किलिंग की आशंका
यूपी के बरेली में बीते 14 महीने के भीतर 9 महिलाओं की हत्या हो चुकी है. चौंकाने वाली बात यह है कि सभी का मर्डर एक ही तरीके से किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद हत्याएं जारी हैं.
Bareilly Horror: यूपी के बरेली में बीते 14 महीने के भीतर 9 महिलाओं की हत्या हो चुकी है. चौंकाने वाली बात यह है कि सभी का मर्डर एक ही तरीके से किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद हत्याएं जारी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के कारण पुलिस ने सीरियल किलिंग की आशंका जताई है. पुलिस को संदेह है कि यह अपराध किसी सीरियल किलर से जुड़ा हो सकता है. क्योंकि सभी हत्याएं 25 किलोमीटर के दायरे में की गईं हैं. सभी पीड़ित 45 से 55 वर्ष की आयु के थे. सभी का दोपहर के समय खेतों में गला घोंटा गया है. घटनास्थल पर सभी के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले, लेकिन यौन उत्पीड़न के कोई निशान नहीं थे.
इस मामले में यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारी टीमें छह महीने से इस मामले की जांच कर रही हैं. हत्याओं के लगभग एक जैसे तरीके के कारण सीरियल किलर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढें: UP Rape Case: शर्मनाक! यूपी के बरेली में 85 वर्षीय महिला के साथ रेप, पीड़िता की मौत
वहीं, बरेली के SSP अनुराग आर्य ने कहा कि पैटर्न स्पष्ट है. दोपहर के आसपास गला घोंटना, शवों को खेतों में फेंकना और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की संभावना को खारिज करना. उनकी जांच और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के बावजूद, वे एक मृत अंत तक पहुंच गए हैं. ऐसे में जांच एजेंसियों को संदेह है कि गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्ध असली अपराधी नहीं हो सकते हैं. क्योंकि हिरासत में रहने के दौरान हत्याएं जारी रहीं. अब हाल ही में जमानत पर रिहा हुए कैदियों के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं. मामलों में कोई प्रगति नहीं होने के कारण, पुलिस ने पारंपरिक तरीकों को अपनाया है. हमने 90 गांवों में किसानों से पूछताछ करने के बाद संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं.