महाराष्ट्र के पुणे में आज कोरोना के 2044 नए केस पाए गए. वहीं 8 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 1,348 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.
महाराष्ट्र: पुणे में आज कोरोना के 2044 नए केस पाए गए, 8 मरीजों की मौत: 8 मार्च 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस महीने बड़े नेताओं के रैली जारी हैं. इस के मद्देनज़र आज पश्चिम बंगाल में राजनीति का आज सबसे बड़ा सन्डे कहा जा सकता है. क्योंकि एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में बड़ी रैली करने वाले हैं.
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस महीने बड़े नेताओं के रैली जारी हैं. इस के मद्देनज़र आज पश्चिम बंगाल में राजनीति का आज सबसे बड़ा सन्डे कहा जा सकता है. क्योंकि एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में बड़ी रैली करने वाले हैं. और उनकी इस बड़ी रैली में में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. मिथुन के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की भी बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज़ हैं. वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ उत्तरी बंगाल में पदयात्रा करेंगी. और अपना विरोध प्रदर्शन करेंगी.
वहीँ बीजेपी के नेता शुभेंदू अधिकारी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ी चुनौती दी है. उन्होंने दावा किया है कि वह ममता को करारी शिकस्त देने को लेकर '200 फीसदी' आश्वस्त हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कोलकाता की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने से बच रही हैं. शुभेंदू अधिकारी ने एक बयान में कहा, 'नंदीग्राम मेरे लिए चुनौती नहीं है. मैं नंदीग्राम जा रहा हूं उन्हें ममता बनर्जी को हराकर कोलकाता वापस भेजूंगा. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. मैं नंदीग्राम और पूरे पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने का काम करूंगा. ममता बनर्जी 50,000 से अधिक मतों से यह चुनाव (नंदीग्राम में) हारने वाली हैं.'
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
खबर है की कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उनकी इस लिस्ट में कांग्रेस की स्टेट यूनिट के अध्यक्ष रिपुन बोरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवब्रत सैकिया के नाम प्रमुख हैं. कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य बोरा को गोहपुर से उम्मीदवार बनाया गया है तो सैकिया अपनी वर्तमान सीट नजीरा से चुनाव लड़ेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में एक विशाल रैली का आगाज़ करेंगे. पीएम मोदी इस रैली में मिथुन के शामिल होने की अटकले तेज़ थी. पर देर रात जब वे कोलकाता पहुंच गए तो ये बात साफ़ हो गयी है. और देर रात उन्होंने बीजेपी बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. मिथुन आज दोपहर 12 बजे ब्रिगेड मैदान में बीजेपी में शामिल होंगे. दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय झंडा थमाकर उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे.