कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा मारे गए सरपंच अजय पंडिता की हत्या को लेकर राहुल गांधी ने दुःख जताया हैं.
कश्मीर के अनंतनाग में सरपंच अजय पंडिता की हत्या, राहुल गांधी ने जताया दुःख: 8 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
अनलॉक-1 के तहत सरकार ने सहूलियत देना शुरू कर दिया है. 8 जून यानी की आज से धार्मिक स्थल, मॉल और होटल खुलने जा रहे हैं. लेकिन कंटेनमेंट जोन में फिलहाल पाबंदी जारी रहेगी. वहीं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले चार दिनों से मुठभेड़ जारी है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना संकट के चलते बीते 2 महीने से ज्यादा समय से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद कर दिया गया था. इस दौरान जरूरत की चीज जैसे मेडिकल, राशन की दूकान अन्य महत्वपूर्ण चीजों के आलावा सभी बंद थे. लेकिन अब अनलॉक-1 के तहत सरकार ने सहूलियत देना शुरू कर दिया है. 8 जून यानी की आज से धार्मिक स्थल, मॉल और होटल खुलने जा रहे हैं. लेकिन कंटेनमेंट जोन में फिलहाल पाबंदी जारी रहेगी. वहीं इस बीच कोरोना वायरस देश में तेजी से बढ़ा है. ऐसे में राज्य सरकारे किसी प्रकार का जोखिम उठाना नहीं चाहती हैं. यही कारण है कि सरकार द्वारा जारी किए गाइडलाइन को सख्ती से पालन करे का निर्देश दिया है.
वहीं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले चार दिनों से मुठभेड़ जारी है. शोपियां जिले में सोमवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पिंजोरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली जिसके बाद सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान चार आतंकियों को मार गिराया गया है. एनकाउंटर अभी जारी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हजार के पार हो चुकी है. इसी बीच कल यानि बीते 7 जून को सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों का ही इलाज होगा. जिसके बाद दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी किया है. इलाज कराने के लिए कुछ प्रमाण पत्र दिखाने होंगे. इनमें वोटर आईडी, बैंक/किसान/पोस्ट ऑफिस का करेंट पासबुक, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या इनकम टैक्स रिटर्न के कागजात हो सकते हैं.