पुणे (ग्रामीण) पुलिस ने लगभग डेढ़ साल पहले चुराए गए एक मंदिर के सुनहरे गुंबद को बरामद करने में सफलता पाई है. तीन अक्टूबर, 2017 को लोनावला के पास कारला में एकवीरा देवी मंदिर से यह गुंबद चोरी हो गया था.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने यहां मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले पांच सालों में देश का सम्मान बढ़ाया है.
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 'तुष्टिकरण माफिया कांग्रेस' करार देते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति करने और माफिया शासन चलाने का आरोप लगाया.
पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने मंगलवार को सात लोगों को मानव तस्करी के आरोप में पकड़ा है. इनमें से तीन चीनी पुरुष हैं. इस से एक दिन पहले भी एजेंसी ने 10 चीनी नागरिकों को इसी जुर्म में पकड़ा था.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में आज एक तेईस वर्षीय युवती की दांत के इलाज के दौरान मौत हो गई. खबर के अनुसार युवती अपनी दांतों के दर्द से पिछले कई माह से परेशान थी, जिसके ट्रीटमेंट के लिए वह अस्पताल में भर्ती हुई थी. इलाज के दौरान अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई. युवती की मौत पर परिवार शोक में है, वहीं परिजनों ने डॉक्टर्स के उपर आरोप लगाया है कि मरीज का सही देखभाल नहीं होने के वजह से मृत्यु हुई है.
वेद मंत्रोच्चार और अन्य रीति-रिवाजों के साथ मंगलवार को गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए गए.
पाकिस्तान (Pakistan) टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) आज कल अपनी ऑटोबायोग्राफी (Autobiography) 'गेम चेंजर' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में कई खुलासे किए. अफरीदी ने इसमें कश्मीर और 2010 स्पॉट फिक्सिंग मामले पर भी बात की है. इसके अलावा, उन्होंने जावेद मियांदाद (Javed Miandad), वकार यूनिस (Waqar Younis) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की भी आलोचना की है.
अलवर में कथित गैंगरेप की घटना पर राजस्थान के डीजीपी कपिल गर्ग ने कहा- पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस केस पर 14 टीमें काम कर रही हैं.
Kapil Garg, DGP Rajasthan on alleged gang-rape in Alwar: A case has been registered against 5 people, one person has been arrested out of those five. 14 teams are working on the case. pic.twitter.com/3exuKiDifs— ANI (@ANI) May 7, 2019
चुनाव आयोग के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा- चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने का है. हम लोकतंत्र की रक्षा और पारदर्शिता लाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे कुछ बातों पर सहमत हुए, वे काम कर रहे हैं. उन्हें काम करने दें, फिर हम तय करेंगे कि क्या करना है.
AP CM Chandrababu Naidu after opposition leaders' meeting with EC: EC's job is to conduct elections in transparent manner, what we are asking for is, protect democracy, bring transparency. They agreed to some points, they are working. Let them work, again we'll decide what to do. pic.twitter.com/pqhm4kxtRX— ANI (@ANI) May 7, 2019
हरियाणा: प्रियंका गांधी वाड्रा और रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंदर सिंह हुड्डा रोड शो कर रहे हैं.
Haryana: Priyanka Gandhi Vadra and Congress Rohtak candidate Deepender Singh Hooda hold a roadshow in the constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/IlWcLPXo8I— ANI (@ANI) May 7, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 (LokSabha Elections 2019) के लिए पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं. छठे और अंतिम सांतवे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपीअध्यक्ष अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष भी अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल कर रहा है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वी दिल्ली में गौतम गंभीर के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे.
इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा के लिए भी योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में आज तीन जगहों पर पब्लिक मीटिंग करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार को ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों के मिलान को लेकर अहम सुनवाई होगी. 21 विपक्षी दलों की 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के सत्यापन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इसके अलावा वाराणसी से महागंठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर अपने नामांकन रद्द करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और वो सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं.