दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 63 साल का बुजुर्ग चोर, 5 प्रेमिकाओं का खर्च उठाने के लिए करता था चोरी
जेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली. प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरता है. जिसमें कोई मिसाल बनता है तो कोई गलत राह पर भटक जाता है. ऐसा ही एक मामाल सामने आया है. जहां पांच गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाना एक 63 साल के बुजुर्ग को इस कदर भारी पड़ गया कि उसे चोरी करने के सिवाय कोई और चारा ही नहीं दिखा. यह चौकानें वाला मामला दिल्ली का है. जिसे सुनने के बाद दिल्ली पुलिस भी हैरान रह गई.

दिल्ली पुलिस ने एक 63 साल के शख्स को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस शख्स की पहचान बंधु सिंह के तौर पर हुई है. बंधू सिंह को इंडस्ट्रियल एरिया में सेंध लगाकर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दबोचा है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शख्स चोरी अपने पांच प्रेमिकाओं की डिमांड पूरी करने के लिए चोरी किया करता था. वैसे तो इन जनाब की शादी तक नहीं हुई है लेकिन इनके पास पांच-पांच प्रेमिका हैं.

बंधु सिंह की शादी नहीं हुई है. लेकिन अपनी शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देने लगा था. एक बार इसी तरह के चोरी की घटना को जब वो अंजाम दे रहा था. उसी वक्त उसकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल इस चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे जांच जारी है.