बिहार: मुंगेर में कोरोना संक्रमित मरीजों के 6 नए मामले आए सामने, आकड़ा पहुंचा 176
Coronavirus Outbreak | Representational Image (Photo Credits: IANS)

बिहार में शुक्रवार की सुबह मुंगेर में 6 लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 176 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुंगेर के 6 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 176 पहुंच गई है.

मुंगेर में शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए लोगों में 3 पुरूष और 3 महिला शामिल हैं. इससे पहले गुरुवार की रात पटना के खजपुरा में आठ लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 170 पहुंच गई थी. बिहार (Bihar) में अब तक 14,924 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों को बड़ा झटका! फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने बंद की 6 स्कीम, निवेशकों के करोड़ों अटके

उल्लेखनीय है राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 44 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 18 जिलों में अब तक सबसे अधिक 37 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं जबकि नालंदा में 31 और सीवान में 30 मामले प्रकाश में आए हैं.

इसके अलावे पटना में 24, गया में पांच, बेगूसराय में नौ, गोपालगंज से तीन, बक्सर से आठ, रोहतास से सात, नवादा से तीन, भागलपुर में पांच, कैमूर में आठ तथा पूर्वी चंपारण, बांका, भोजपुर, सारण, लखीसराय एवं वैशाली में एक-एक मामला सामने आया है.