मुंबई: भायखला जेल की 58 महिला कैदी अचानक बीमार पड़ी

मुंबई की भायखला जेल की 58 महिला कैदियों के अचानक बीमार पड़ने से शुक्रवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि दूषित भोजन खाने से महिला कैदियों के बीमार पड़ने की आशंका जताई जा रही है. अधिकांश महिलाओं ने पेट में तीव्र दर्द, उल्टी और पानी की कमी की शिकायत की.

मुंबई: भायखला जेल की 58 महिला कैदी अचानक बीमार पड़ी
अस्पताल में भर्ती महिलाएं (photo credit-Twitter)

मुंबई, मुंबई की भायखला जेल की 58 महिला कैदियों के अचानक बीमार पड़ने से शुक्रवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि दूषित भोजन खाने से महिला कैदियों के बीमार पड़ने की आशंका जताई जा रही है. अधिकांश महिलाओं ने पेट में तीव्र दर्द, उल्टी और पानी की कमी की शिकायत की. उन्हें सरकार द्वारा संचालित जे. जे. हॉस्पिटल ले जाया गया.

उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम के प्रमुख डॉ. वकार शेख ने बताया, "उनकी हालत अब स्थिर है."

महिला कारावास में करीब 210 महिला कैदी हैं. खराब भोजन के कारण महिला कैदियों के बीमार पड़ने की जांच की जा रही है.

पुलिस महानिरीक्षक (कारा) राजवर्धन सिन्हा ने बताया, "आज सुबह कई महिला कैदियों ने उल्टी और पानी की कमी की शिकायत की, और उसके बाद चिकित्सकों ने उनकी जांच की. बाद में उनको अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनको निगरानी में रखा गया है. पुरुष कैदियों और कारावास के कर्मियों में से किसी ने कोई शिकायत नहीं की है."

सिन्हा ने बताया कि 58 महिला कैदियों व विचाराधीन कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


संबंधित खबरें

Sarkari Naukri: बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के लिए निकली भर्ती, जानें- पात्रता, सैलरी और आवेदन का तरीका

Budget 2025: बजट से पहले शुक्रवार को होगी हलवा सेरेमनी, जानें क्या हैं इसके मायने

सैफ अली खान के अस्पताल से बाहर निकलते ही हमले पर छिड़ी बहस, असलियत या एक्टिंग? उठे सवाल

हमें कोसना बंद करो, वरना 20 से 2 पर आ जाओगे, एकनाथ शिंदे की उद्धव ठाकरे को चेतावनी

\